Home » राजस्थान » राजस्थान का पहला पलाश पुष्पन उत्सव 21 को उदयपुर में

राजस्थान का पहला पलाश पुष्पन उत्सव 21 को उदयपुर में

👤 manish kumar | Updated on:20 March 2021 4:48 AM GMT

राजस्थान का पहला पलाश पुष्पन उत्सव 21 को उदयपुर में

Share Post


उदयपुर। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर प्रदेश का पहला पलाश पुष्पन उत्सव 21 मार्च को उदयपुर में मनाया जाएगा। उप वन संरक्षक मुकेश सैनी ने बताया कि पलाश महोत्सव का आयोजन शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर अहमदाबाद मार्ग स्थित ग्राम पंचायत देवाली ग्रामीण के किटोड़ा (दईमाता) गांव स्थित पलाश कुंज में किया जाएगा। जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में रविवार सुबह 8.30 बजे से महोत्सव की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि वन खण्ड में बहुतायत में पलाश के वृक्ष पाये जाते हैं। इस समय पलाश के वृक्ष फूलों से आच्छादित रहते हैं। फूलों के सौन्दर्य एवं प्रकृति के प्रति आमजन में जागरुकता लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।


Share it
Top