Home » राजस्थान » उदयपुर में कोरोना महाविस्फोट, एक ही दिन में 367 नए संक्रमित

उदयपुर में कोरोना महाविस्फोट, एक ही दिन में 367 नए संक्रमित

👤 manish kumar | Updated on:7 April 2021 6:18 AM GMT

उदयपुर में कोरोना महाविस्फोट, एक ही दिन में 367 नए संक्रमित

Share Post

उदयपुर। उदयपुर में पिछले दिनों से लगातार आ रहे 100 से अधिक कोरोना संक्रमितों से बढ़ रही चिंता में मंगलवार का दिन और भी चिंताजनक साबित हुआ। सोमवार को 198 संक्रमित सामने आने के बाद मंगलवार को उदयपुर में कोरोना महाविस्फोट हुआ और 367 कोरोना संक्रमित सामने आए। इनमें से 258 शहरी क्षेत्र से हैं और शेष ग्रामीण क्षेत्रों से। इस स्थिति के बाद शाम को ही जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने उदयपुर में सख्ती बढ़ाने का ऐलान कर दिया।

जिला कलेक्टर ने शाम को मीडिया को बताया कि उदयपुर में अब रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। रात 8 बजे से बाजार बंद करने होंगे। पुलिस, जिला प्रशासन, सरकारी अधिकारी चिकित्सा एवं अन्य चिकित्सा, पैरा मेडिकल स्टाफ, रेल व बस सेवा अन्य आपातकालीन स्थिति के लिये, आईटी और आईटीईएस कम्पनियों का स्टाफ, दवा की दुकानों के मालिक और स्टाफ, निरंतर उत्पादन की प्रकृति की फैक्ट्रियां, रात की पारी वाली फैक्ट्रियां व अन्य आपात व आवश्यक सेवाओं के स्टाफ आदि पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। जिले में 12 हॉस्पिटल में 487 कोविड संक्रमितों का इलाज जारी है। आवश्यकता पड़ने पर हॉस्पिटल की संख्या बढ़ाएंगे।

कलेक्टर ने बताया कि सख्ती की पालना करते हुए निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसा कार्यवाही करते हुए 7 प्रतिष्ठान सीज किए गए हैं। मास्क नहीं पहनने पर 139 लोगों के चालान बनाए गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 2 हजार 239 लोगों के नियमानुसार चालान काटे गये है। कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु नियुक्त अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग के साथ कार्यवाही कर रहे है। प्रशासन के द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद आमजन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने की वजह से रात्रि कालीन कर्फ्र्यू की अवधि बढ़ाई जा रही है।


Share it
Top