Home » राजस्थान » राजस्थान में कोरोना ने छीनी 160 मरीजों की सांसें, 16487 नए संक्रमित

राजस्थान में कोरोना ने छीनी 160 मरीजों की सांसें, 16487 नए संक्रमित

👤 manish kumar | Updated on:11 May 2021 6:09 AM GMT

राजस्थान में कोरोना ने छीनी 160 मरीजों की सांसें, 16487 नए संक्रमित

Share Post

जयपुर । देश में कोरोना संक्रमितों के सक्रिय केसों की सूची में राजस्थान पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां रविवार को सक्रिय रोगियों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई थी। राहत की बात यह है कि राजस्थान में पिछले सप्ताह रिकॉर्ड 42 हजार 538 सक्रिय केस बढ़े थे। वहीं, रिकवरी रेट करीब 71 प्रतिशत होने से सक्रिय रोगियों का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है।

प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में हुई है। यहां 1121 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा सक्रिय केस 48 हजार 913 भी जयपुर में ही है।

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 16 हजार 487 नए मामले मिले, जबकि 160 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5825 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 7 लाख 73 हजार 194 तक पहुंच गई है। सक्रिय केसों की संख्या भी 2 लाख 3 हजार 17 हो गई है। सोमवार को 13 हजार 499 मरीज रिकवर हुए। नए संक्रमितों के सर्वाधिक मामले सोमवार को जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से सामने आए। अकेले जयपुर में 61 मरीजों की मौत हुई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जयपुर में 2918, जोधपुर में 1915, उदयपुर में 1014, अलवर में 906, अजमेर में 402, बांसवाड़ा में 160, बारां में 156, बाड़मेर में 306, भरतपुर में 877, भीलवाड़ा में 501, बीकानेर में 508, बूंदी में 118, चितौडग़ढ़ में 605, चूरू में 503, दौसा में 339, धौलपुर में 199, डूंगरपुर में 370, श्रीगंगानगर में 294, हनुमानगढ़ में 289, जैसलमेर में 396, जालोर में 121, झालावाड़ में 283, झुंझुनूं में 240, करौली में 168, कोटा में 945, नागौर में 188, पाली में 257, प्रतापगढ़ में 117, राजसमंद में 435, सवाई माधोपुर में 190, सीकर में 433, सिरोही में 156, टोंक में 178 पॉजिटिव मरीज सामने आए।

जबकि, बीते 24 घंटों में राजस्थान में 160 मरीजों की मौत हुई। सबसे अधिक 61 मौतें जयपुर में हुई। इसके बाद जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, अजमेर में 5, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 12, बूंदी, चितौडग़ढ़, चूरू, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में 1, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 1, कोटा में 7, नागौर में 2, पाली में 2, राजसमंद में 2, सीकर में 5, सवाई माधोपुर में 1 और सिरोही में 1 मरीज की मौत हुई।

Share it
Top