Home » राजस्थान » झुंझुनू के श्यालू गांव में निकले 89 कोरोना पॉजिटिव

झुंझुनू के श्यालू गांव में निकले 89 कोरोना पॉजिटिव

👤 manish kumar | Updated on:15 May 2021 2:40 PM GMT

झुंझुनू के श्यालू गांव में निकले 89 कोरोना पॉजिटिव

Share Post

झुंझुनू। झुंझुनू जिले में कोरोना पॉजिटिव केस आने की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। जिले में शनिवार को भी 575 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के श्यालू गांव में आज 89 कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जिला कलेक्टर उमरदीन खान सहित जिले के सभी बड़े अधिकारियों ने श्यालू गांव जाकर वहां की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि श्यालू गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होकर आए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां सवाल यह उठता है कि जब राज्य सरकार ने अंतिम संस्कार में 20 लोगों की संख्या निर्धारित कर रखी है तो फिर गांव में इतनी बड़ी संख्या में लोग दाह संस्कार में शामिल कैसे हो गये। गांव में प्रशासनिक स्तर पर उनको रोकने के लिए कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई।

सीएमएचओ डा. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि झुंझुनू जिले के नवलगढ़ उपखंड में आज 70 नए कोरोना पॉजिटिव, चिड़ावा क्षेत्र में 73, उदयपुरवाटी में 12, खेतड़ी में 75 मलसीसर क्षेत्र में 24, सूरजगढ़ क्षेत्र में 232, झुंझुनू ग्रामीण में 36, झुंझुनू शहरी क्षेत्र में 33, बुहाना में 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं जिले में आज 4 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। जिले में आज 138 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुये हैं।


Share it
Top