Home » राजस्थान » खुद को जीएसटी एवं इंकमटैक्स का एक्सपर्ट बताकर 16 लाख ऐंठे

खुद को जीएसटी एवं इंकमटैक्स का एक्सपर्ट बताकर 16 लाख ऐंठे

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Oct 2021 11:03 AM GMT
Share Post

जोधपुर। शहर की अंदरूनी हिस्से मेंं चलने वाली एक होटल के लिए जीएसटी और अन्य सरकारी कागजी कार्यवाही के लिए एक व्यक्ति ने खुद को एक्सपर्ट बताते हुए होटल प्रबंधन से 16 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीडि़त ने अब सदर कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस की तरफ से अनुसंधान आरंभ किया गया है। नामजद व्यक्ति के खिलाफ यह रिपोर्ट हुई है।

सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि पाली जिले जैतारण हाल राजसमंद में देलवाड़ा के होटल रास के पर्चेज मैनेजर रिषिराज पुत्र जगतप्रकाश ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि भीतरी शहर में होटल रास हवेली आई है। जिसकी जीएसटी एवं सरकारी कागजी कार्यवाही के लिए उन्होंने पाल रोड पर रहने वाले संदीप भंडारी से संपर्क किया था। संदीप ने खुद को जीएसटी एक्सपर्ट एवं इंफर्ट बताया। मगर उसने धांधलेबाजी करते हुए उससे 16 लाख रुपये ऐंठ लिए और काम भी नहीं किया। सदर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है। जांच एएसआई रेंवतराम की तरफ से की जा रही है। (हि.स.)


Share it
Top