Home » राजस्थान » राजस्थान के चार जिलों में कोरोना के 19 नए मरीज, सक्रिय मामले अब 500 से कम

राजस्थान के चार जिलों में कोरोना के 19 नए मरीज, सक्रिय मामले अब 500 से कम

👤 mukesh | Updated on:19 March 2022 8:15 PM GMT

राजस्थान के चार जिलों में कोरोना के 19 नए मरीज, सक्रिय मामले अब 500 से कम

Share Post

जयपुर। कोरोना संक्रमण अब प्रदेशवासी थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। अब कोरोना के नए मरीज दिनों-दिन कम हो रहे हैं, संक्रमण से होने वाली मौतें भी थम गई है।

प्रदेश में शनिवार को महज 19 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के 33 जिलों में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। दूसरी तरफ रिकवरी दर बेहतर होने के कारण सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 473 पर आ गया।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जयपुर में 10, जोधपुर में 5 एवं चूरू व श्रीगंगानगर में 2-2 नए मरीज मिले। इन चार जिलों को छोड़कर प्रदेश में शेष 29 जिलों में कोरोना के नए मरीज पूरी तरह शून्य रहे। जबकि, किसी भी जिले में संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। प्रदेश में गुजरे 24 घंटों के दौरान 116 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा कम होकर 473 पर आ गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top