Home » राजस्थान » अल्पकालीन फसली ऋण के लिए किसानों को साढ़े 18 हजार करोड़ रुपए वितरित

अल्पकालीन फसली ऋण के लिए किसानों को साढ़े 18 हजार करोड़ रुपए वितरित

👤 Veer Arjun | Updated on:21 March 2022 11:42 AM GMT
Share Post

जयपुर। राज्य सरकार ने अल्पकालीन फसली ऋण के लिए किसानों को स्वीकृत साढ़े 16 हजार करोड़ रुपये के मुकाबले साढ़े 18 हजार करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया है तथा अगले साल किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये ऋण देने का विचार है और इसमें लगातार बढ़ोतरी होगी। ये जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में दी।

आंजना ने प्रश्नकाल में विधायक नारायण सिंह देवल द्वारा इस संबंध में पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि कृषकों को अल्पकालीन फसली ऋण के लिए अधिकतम साख-सीमा रुपये 1.50 लाख तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कृषकों को स्वीकृत अधिकतम साख सीमा तक ऋण उपलब्ध संसाधनों के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों के ऑनलाइन पंजीकरण होने से पहले के मुकाबले किसानों की संख्या बढ़ी है । सहकारिता मंत्री ने आश्वस्त किया कि योजना के तहत धन की कोई कमी नही है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत नाबार्ड से 60 प्रतिशत तथा राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत का अंशदान उपलब्ध करवाया जाता है।(हि.स.)

Share it
Top