Home » राजस्थान » राजस्थान में कोरोना के 70 नए मामले, अकेले 50 जयपुर में

राजस्थान में कोरोना के 70 नए मामले, अकेले 50 जयपुर में

👤 mukesh | Updated on:30 April 2022 8:56 PM GMT

राजस्थान में कोरोना के 70 नए मामले, अकेले 50 जयपुर में

Share Post

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को कोरोना के 70 नए मामले (70 new cases of corona) सामने आए हैं। इसमें 50 मरीज तो केवल राजधानी जयपुर (50 patients only capital Jaipur) के है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को जयपुर में नए मामले कम है। जयपुर के अलावा प्रदेश में धौलपुर कोरोना का दूसरा बड़ा सेंटर बन गया है। जहां पिछले एक सप्ताह में 33 मरीज मिले हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के कारण सक्रिय मरीज भी बढ़कर 369 हो गए हैं।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के अलावा धौलपुर में शनिवार को 9 केस मिले है। जबकि, अजमेर में 3, दौसा, नागौर में 2-2, सिरोही, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ और अलवर में एक-एक मरीज मिला है। प्रदेश में शनिवार को कुल 30 मरीज रिकवर हुए, इसके बाद सक्रिय केस की संख्या 369 हो गई।

जयपुर सीएमएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को मानसरोवर में 12 केस मिले हैं। इसके अलावा सी-स्कीम, जगतपुरा में 5-5, सांगानेर, मालवीय नगर में 4-4, अजमेर रोड, झोटवाड़ा, महेश नगर, सोडाला में 2-2 और त्रिपोलिया बाजार, वैशाली नगर, रेलवे स्टेशन, प्रताप नगर, फागी, बनीपार्क, दुर्गापुरा, गोपालपुरा समेत अन्य दूसरी जगहों पर एक-एक केस मिला है। इससे पहले शुक्रवार को जयपुर में 68 नये मरीज मिले थे।

राजस्थान में 12 से 14 साल तक की आयु वर्ग के करीब 29.87 लाख बच्चे है, जिनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इनमें से 61 फीसदी बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 15 फीसदी ऐसे भी बच्चे है, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। राहत की बात ये है कि 15 से 18 साल की आयु वर्ग के करीब 71 फीसदी बच्चों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जिनकी संख्या लगभग 24.45 लाख से अधिक है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top