Home » राजस्थान » राजस्थान में ताकत दिखाएगा राष्ट्रीय लोकदल, प्रभारी तैनात

राजस्थान में ताकत दिखाएगा राष्ट्रीय लोकदल, प्रभारी तैनात

👤 Veer Arjun | Updated on:12 May 2022 11:42 AM GMT
Share Post

मेरठ। उप्र विधानसभा चुनावों में अपनी ताकत दिखाने के बाद रालोद ने अब राजस्थान को अपना पावर हाउस बनाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने राजस्थान में क्षेत्र प्रभारियोें की टीम मैदान में उतार दी है।

रालोद मुखिया जयंत सिंह ने 2023 में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। रालोद ने संगठन की दृष्टि से राजस्थान को छह क्षेत्रों में विभक्त करके अपनी रणनीति तैयार की है। इन सभी छह क्षेत्रों में प्रभारियों को तैनात कर दिया गया है। राजस्थान में तैनात किए गए प्रभारियों में अधिकांश पश्चिम उप्र के जिलों के विधायक और नेता शामिल है। ब्रज क्षेत्र में डॉ. अजय तोमर को प्रभारी, चंदन चौहान सह प्रभारी बनाए हैं। मारवाड़ क्षेत्र में दिलनवाज खान प्रभारी और नरेंद्र सिंह खजूरी सह प्रभारी बनाए गए हैं। मेवाड़ क्षेत्र में शिवकरन सिंह प्रभारी और अनिल कुमार सह प्रभारी बनाए हैं। भगवती प्रसाद को मध्य राजस्थान क्षेत्र प्रभारी और प्रसन्न चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया है। गजराज सिंह को थार क्षेत्र प्रभारी और गुड्डू चौधरी को सह प्रभारी बनाया है। सुदेश वर्मा को हाड़ोती क्षेत्र प्रभारी और गुलाम मोहम्मद को सह प्रभारी बनाया गया है। इन प्रभारी और सह प्रभारियों को अपने कार्य क्षेत्रों का नियमित दौरा करके जनसंपर्क करने, पार्टी संगठन को मजबूत करने, नए-पुराने कार्यकर्ताओं को सजग व सक्रिय करने का जिम्मा दिया गया है। (हि.स.)

Share it
Top