Home » राजस्थान » राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

👤 Veer Arjun | Updated on:9 Jun 2022 10:13 AM GMT
Share Post


नई दिल्ली । मतदान से 24 घंटे पहले राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों के वोटों को सील कवर में रखने और गिनती में शामिल ना करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को चीफ जस्टिस या रजिस्ट्रार के सामने मेंशन करने को कहा है।

वकील हेमंत नाहटा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि बीएसपी के छह विधायकों को अवैध तरीके से कांग्रेस का सदस्य बताया जा रहा है। राजस्थान हाई कोर्ट इस याचिका को खारिज कर चुका है। हाई कोर्ट ने कहा था कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और दलबदल का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसलिए इस मामले में दखल नहीं दे सकते। हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। (हि.स.)



Share it
Top