Home » धर्म संस्कृति » जर्मनी में चर्च के भीतर खुली ऐसी मस्जिद, जहां नकाब-बुरका है बैन

जर्मनी में चर्च के भीतर खुली ऐसी मस्जिद, जहां नकाब-बुरका है बैन

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:4 May 2018 4:09 PM GMT

जर्मनी में चर्च के भीतर खुली ऐसी मस्जिद, जहां नकाब-बुरका है बैन

Share Post

जर्मनी में इब्‍न रुश्‍द-गोएथे नाम से नई मस्जिद खुली है. ये मस्जिद इस्‍लाम स्‍कॉलर इब्‍न रुश्‍द और जर्मन ऑथर जोहान वोल्‍फगैंग के नाम पर आधारित है. इस मस्जिद की खास बा तये है कि यहां ऐसी महिलाओं के आने की मनाही है जिन्‍होंने अपने चेहरे को ढका हुआ है.
खास बात ये है कि इस मस्जिद को सेंट जोहांस प्रोटेसटेंच चर्च के भीतर बनाया गया है. यहां गे पुरुष, महिलाएं, समलैंगिक भी आकर इबादत कर सकते हैं.
जर्मनी में उदारवादी मुस्लिमों के लिए यह अपनी तरह की पहली मस्जिद मानी जा रही है. यहां महिलाएं इमामों की तरह खुत्बा या उपदेश दे सकेंगी और अजान दे सकेंगी.

Share it
Top