Home » धर्म संस्कृति » 'धनतेरस' के दिन भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें

'धनतेरस' के दिन भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें

👤 manish kumar | Updated on:25 Oct 2019 8:04 AM GMT

धनतेरस के दिन भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें

Share Post

नई दिल्ली। दीपावली का त्‍योहार आपके घर में सुख समृद्धि और खुशहाली लेकर आता है। धनतेरस से शुरू होकर ये त्‍योहार, भाई दूज पर जाकर संपन्‍न होता है। धनतेरस पर बर्तन और सोने चांदी के आभूषणों की खरीद करना शुभ माना जाता है.. धनतेरस का दिन कुबेर देवता और मां लक्ष्‍मी को समर्पित होता है।

इस साल धनतेरस 25 अक्‍टूबर को मनाई जाएगी.. धनतेरस पर खरीदारी अवश्‍य करें, लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार, वस्‍तुएं खरीदकर घर लाएंगे तो आपके धन-वैभव में बढ़ोतरी होगी.. पर कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनको इस दिन नहीं खरीदना चाहिए.. धनतरेस के दिन लोहा, ​कांच और एल्युमिनियम के बर्तन नहीं खरीदना चाहिए… इससे आपके ग्रहों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

धनतेरस पर आप भी खरीदारी करेंगे, ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि कौन सी वस्तु आपके लिए शुभ और मंगलकारी होगी और कौन सी वस्तु आपको नहीं खरीदनी चाहिए.. कुछ ऐसी चीजे हैं जिन्हें धनतेरस के दिन नहीं खरीदना चाहिए….खरीदने से पूरे साल घर में सौभाग्य बना रहता है।

धनतेरस के दिन ये चीजें न लाएं घर

लोहा खरीदने से करें परहेज

धनतेरस के दिन लोहे की बनी हुई कोई भी चीज अपने घर में लाने से बचें. अगर आप लोहे का कोई बर्तन खरीदना चाहते हैं तो उसे धनतेरस से पहले ही खरीदकर रख लें. ज्योतिष के अनुसार लोहा को शनि का कारक माना जाता है. इसलिए इस दिन इस तरह की चीजें लाने से आप शनि के प्रकोप में आ सकते हैं.

काले रंग की वस्तुएं-

धनतेरस के दिन काले रंग की कोई भी चीज घर न लाएं. काले रंग को दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है. जबकि धनतेरस बेहद शुभ दिन होता है.

धारदार हथियार-

धनतेरस के दिन धारदार हथियार जैसे चाकू, कैंची जैसी चीजें खरीदने से भी बचना चाहिए… इसके साथ ही धनतेरस के दिन तेल या तेल जैसा कोई भी उत्पाद जैसे घी, रिफाइंड खरीदने से बचना चाहिए।

कांच

कांच का संबंध राहु से होता है. इसलिए धनतेरस के दिन कांच ना ही खरीदें और ना ही इस दिन इसका इस्तेमाल करें.

काली चीजें धनतेरस के दिन काले रंग की वस्तुएं घर लाने से बचना चाहिए. धनतेरस एक शुभ अवसर होता है… ऐसे समय में काले रंग को दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है।

गिफ्ट्स

आमतौर पर दिवाली जैसे त्योहार में गिफ्ट्स का लेना-देना लगा रहता है. लेकिन धनतेरस के दिन किसी को कोई गिफ्ट न दें…. इसके पीछे मान्यता है कि किसी के लिए गिफ्ट्स लेने के लिए आप अपने पैसे खर्च कर रहे हैं और उसे धनतेरस के दिन दे रहे हैं।

Share it
Top