Home » धर्म संस्कृति » दिवाली पर डिजिटल गिफ्ट दें, आइए जानते हैं कुछ सस्ते विकल्प

दिवाली पर डिजिटल गिफ्ट दें, आइए जानते हैं कुछ सस्ते विकल्प

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:18 Oct 2017 3:22 PM GMT

दिवाली पर डिजिटल गिफ्ट दें, आइए जानते हैं कुछ सस्ते विकल्प

Share Post

भारत में दिवाली पर अपनों को गिफ्ट्स देने की परंपरा रही है। आपके यह गिफ्ट्स अपनों के लिए प्यार जताने का एक तरीका होता है जो उन्हें मुस्कान दे जाता है और उनके त्योहार को और भी खास बना देता है। हालांकि, हर साल मार्केट में कुछ न कुछ नए गिफ्टिंग ऑपशन्स आते ही रहते हैं। जहां मार्केट में मिठाई, चॉकलेट से लेकर ड्राई-फ्रूट व गिफ्ट पैकेज के कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम तब होती है जब किसी के लिए गिफ्ट चूज़ करना होता है क्योंकि लोगों की अलग-अलग पसंद और डिमांड होती है। तब ज्यादातर लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि किस के लिए क्या और कैसा गिफ्ट खरीदें। वहीं, इन सभी गिफ्ट ऑप्श्नस की शेल्फ लाइफ भी कम होती है और यह ज्यादातर यहां से वहां घूमते ही रहते हैं। वैसे ई-कॉमर्स कंपनियों के लुभावने ऑफर्स की वजह से हमें मार्केट के मुकाबले गिफ्ट के कई ऑप्शन्स मिलते हैं, जिसमें कैशबैक व डिस्काउंट जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। लेकिन इस दिवाली पर हम अपनों को डिजिटल गिफ्ट्स भी दे सकते हैं जिसे वह खुशी से इस्तेमाल कर सकें। अच्छी बात यह है कि आपको इन प्रोडक्ट के लिए बहुत ज़्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा।

तो चलिए आपकी इस उलझन को सुलझाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे हटकर गैजेट्स गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं-
1. गिफ्ट कार्ड- दिवाली के इस मौके पर गिफ्ट देने के लिए गिफ्ट कार्ड एक अच्छा ऑप्शन है, जो फिलहाल भारतीयों के बीच कॉमन नहीं है। इसमें आपको सामने वाले को क्या देना है यह सोचना नहीं पड़ता है। आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट का गिफ्ट कार्ड देकर गिफ्ट लेने वाले पर छोड़ सकते हैं कि वो गिफ्ट कार्ड की राशि से अपनी पसंद का कौन सा गिफ्ट खरीदना चाहता है। वैसे, आजकल कुछ बड़े आउटलेट्स भी गिफ्ट कार्ड सेवा दे रहे हैं।
2. चिली फिजेट स्पिनर फोन- हांगकांग की चिली इंटरनेशनल ने पहला फिजेट स्पिनर मोबाइल फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक बेसिक फीचर फोन है, जो एकदम फिजेट स्पिनर जैसा दिखता है। इसमें छोटा सा डिस्प्ले और सामान्य की-पैड दिया गया है। फोन में 32 एमबी रैम और इतनी ही मेमरी है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन से खेल तो सकते ही हैं, साथ ही इससे कॉलिंग और मैसेजिंग जैसे काम भी कर सकते हैं। इसमें 280 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
3. स्मार्ट वॉच/फिट बैंड- फिटनेस के दीवानों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। ऑनलाइन वेबसाइट्स पर कई ब्रैंड्स की घड़ियां मिल रही हैं जैसे एमआई बैंड 2 में ओलेड डिस्प्ले है और एई ब्लूटूथ स्मार्ट वॉच ऑल-इन-वन डिवाइस किफायती है और साथ ही इसके रिव्यू भी अच्छे हैं। एई स्मार्ट वॉच अमेज़न पर 1,419 रुपये में उपलब्ध है वहीं मी बैंड 2, मात्र 1,999 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब है कि अब सस्ते दाम में आप अपनी फिटनेस पर अच्छी तरह से नज़र रख पाएंगे।
4. ब्लूटूथ स्पीकर- संगीत का शौक रखने वालों के लिए ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता। अमेज़न जैसी कई कमर्शियल वेबसाइट्स पर कई ब्रांड्स के स्पीकर्स मौजूद हैं। हाल फिलहाल में अमेज़न ने भी अपने स्पीकर्स इको लॉन्च किया है। इसके अलावा जूक ए 310 जैज ब्लूटूथ स्पीकर भी अच्छा विकल्प है। म्यूज़िक के साथ इसका रंग भी बदलता है।
5. सुपर वाइड एंगल 0.4x सेल्फी लैंस- फोटॉग्रफ्री का शौक रखने वालों को आप इस दिवाली यह गिफ्ट दे सकते हैं। इस छोटे से लैंस की मदद से आप अपने फोन से बेहतरीन तस्वीरें ले पाएंगे। वाइड-एंगल लैंस से आप अपनी तस्वीर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल कर सकते हैं। यह बेहद सस्ता भी है। आप इसे अमेज़न इंडिया से 299 रुपये में खरीद सकते हैं।
6. जेएसबी कॉम्पैक्ट बॉडी मसाजर- यह किफायती बॉडी मसाजर आपको आराम देने का काम करेगा। इस दिवाली आप यह मसाजर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को तोहफे में दे सकते हैं। यह आपके मसल को रिलैक्स करता है साथ ही दर्द में भी आराम देता है। यह फ्लिपकार्ट पर 599 रुपये में उपलब्ध है।
7. कॉफी मेकर- इस दिवाली पर आप ज़िंदगी को आसान बनाने वाला गिफ्ट दे सकते हैं। जी हां, आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को कॉफी मेकर गिफ्ट कर सकते हैं। कॉफी मेकर की प्राइस रेंज 1499 से शुरू होती है और यह अलग-अलग डीज़ाइन में उपलब्ध है। यह आपकी लाइफ को और भी सरल बनाता है।
- शैव्या शुक्ला

Share it
Top