Home » धर्म संस्कृति » केदारनाथ मंदिर के प्रसाद की थाली में चौलाई का लड्डू अनिवार्य

केदारनाथ मंदिर के प्रसाद की थाली में चौलाई का लड्डू अनिवार्य

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 May 2018 3:32 PM GMT

केदारनाथ मंदिर के प्रसाद की थाली में चौलाई का लड्डू अनिवार्य

Share Post

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने गए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रसाद की थाली में चौलाई का लड्डू अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए।उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए केदारनाथ जाने वाले पैदल मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों में बुरांश और माल्टा का जूस रखना भी अनिवार्य किया गया है। जो व्यापारी इसका उल्लंघन करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को भी सहयोग देना होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्देश के बावजूद व्यापारी अपनी दुकानों में बुरांश और माल्टा का जूस नहीं रख रहे हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दुकानों के नियमित निरीक्षण के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ के लिए प्रसाद तैयार कर रहे स्वयं सहायता समूहों के पैकेट में तो चौलाई का लड्डू है, लेकिन प्रसाद की थाली में ऐसा नहीं है। इसीलिए थाली में भी इसे शामिल किया जाए।

Share it
Top