Home » धर्म संस्कृति » दक्षिण अफ्रीका ने छठें टी20 मैच में 105 रन से टीम इंडिया को दी शिकस्त

दक्षिण अफ्रीका ने छठें टी20 मैच में 105 रन से टीम इंडिया को दी शिकस्त

👤 manish kumar | Updated on:5 Oct 2019 12:22 PM GMT

दक्षिण अफ्रीका ने छठें टी20 मैच में 105 रन से टीम इंडिया को दी शिकस्त

Share Post

खेल डेस्क। लिजली ली और कप्तान सून लूस की शानदार पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को छठें और आखिरी टी20 मैच में 105 रनों से करारी शिकस्त दी.

इस मैच में भले ही अफ्रीकी टीम को जीत मिली हो मगर छह मैचों की टी-20 सीरीज भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम की. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाए.

अफ्रीका से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कुल 17.3 ओवर में 70 रनों पर सिमट गई. जो कि टी20 क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का दूसरा न्यूनतम स्कोर है.

अगर रनों के अंतर से हिसाब से बात करे किसी भी टीम की भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत रही. दक्षिण अफ्रीका के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रही ली ने 47 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए.

लूस ने 56 गेंद में सात चौकों की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली. भारत की तरफ से वेदा कृष्णमूर्ति ने 26 रनों की पारी खेली वहीं अरुंधति रेड्डी ने 22 रनों का योगदान दिया.

इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने नाम खास उपलब्धि हासिल की. हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं.

हरमनप्रीत महिला और पुरुष दोनों वर्गों में यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं. हरमनप्रीत के बाद भारत की पुरूष टीम के खिलाड़ी एमएस धोनी और रोहित शर्मा का नंबर आता है, जिन्होंने समान 98-98 मैच खेले हैं।

Share it
Top