Home » धर्म संस्कृति » शरद पूर्णिमा रविवार को : गजलक्ष्मी मंदिर में लगेगा मेला

शरद पूर्णिमा रविवार को : गजलक्ष्मी मंदिर में लगेगा मेला

👤 manish kumar | Updated on:12 Oct 2019 11:09 AM GMT

शरद पूर्णिमा रविवार को : गजलक्ष्मी मंदिर में लगेगा मेला

Share Post

गजमहालक्ष्मी मंदिर के पुजारी प्रभाकर श्रीमाली ने बताया कि रविवार को शरद पूर्णिमा की धवल रोशनी में मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शाम चार बजे महालक्ष्मी यज्ञ के साथ मेले का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर मेले में झूले, खाने-पीने के व्यंजन, मेहंदी प्रतियोगिता व एक शाम महालक्ष्मी के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें शहर के नामचीन कलाकार भजनों की सरिता बहाएंगे। यज्ञ की पूर्ण आरती सांय छह बजे होगी जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत उपस्थित रहेंगे।

यज्ञ की पूर्ण आरती के बाद मंदिर में परिसर में 108 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। इसमें सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास व शहर विधायक मनीष पंवार, अंजुला रोपिया, कुसम श्रीमाली, शशिकांता, सरला ओझा, राजकुमारी दवे आदि उपस्थित रहेगी। इस अवसर पर ब्रह्मपुरी महिला मंडल की सरला ओझा व राजकुमारी दवे के नेतृत्व में पारंपरिक वेशभूषा में गरबा नृत्य का आयोजन होगा। इसी के साथ 51 किलो दूध का गजमहालक्ष्मी को भोग लगाया जाएगा जिसे चंद्रमा की धवल रोशनी में अमृत वर्षा की कामना के साथ रखा जाएगा व उपस्थित श्रद्धालुओं को अमृतमय खीर को प्रसादी के रूप में वितरित की जाएगी। मेले के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंदिर पर रंगीन-बिरंगी रोशनी के साथ गजमहालक्ष्मी का ऋ तु पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा। हिस

Share it
Top