Home » धर्म संस्कृति » महाकाल मंदिर में नये साल में उमड़ेगी भीड़

महाकाल मंदिर में नये साल में उमड़ेगी भीड़

👤 manish kumar | Updated on:28 Dec 2019 12:58 PM GMT
Share Post

उज्जैन। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के मंदिर में नए साल के अवसर पर आगामी 31 दिसम्बर और एक जनवरी को हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और भगवान के दर्शन कर अपने नये साल की शुरुआत करते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। महाकाल मंदिर समिति और जिला प्रशासन द्वारा महाकालेश्वर मंदिर में इस दौरान सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एक जनवरी को नये साल की पहली भस्मार्ती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर समिति के अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। यह जानकारी समिति के प्रशासक सुजान सिंह ने रावत ने शनिवार को मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी नये साल के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे और भगवान महाकाल के दर्शन कर अपने नये साल की शुरुआत करेंगे। इस दौरान भस्मार्ती में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। मंदिर समिति द्वारा 31 दिसम्बर और एक जनवरी को यहां आम दिनों की अपेक्षा दोगुनी हो जाती है। मंदिर समिति द्वारा यहां श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा भस्मार्ती में शामिल होने के लिए उन्होंने महाकाल मंदिर के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर शशांक मिश्र ने दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाने की मांग की है। वहीं, भस्मार्ती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर समिति के अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।

Share it
Top