Home » धर्म संस्कृति » नए साल में खजराना मंदिर में उमड़ी भीड़

नए साल में खजराना मंदिर में उमड़ी भीड़

👤 manish kumar | Updated on:1 Jan 2020 1:51 PM GMT

नए साल में खजराना मंदिर में उमड़ी भीड़

Share Post

इंदौ। शहरवासियों की नववर्ष की पहली भोर देवालयों के नाम रही, बुधवार अलसुबह से शहर में चहल-पहल शुरू हो गई थी, हर कोई नए साल में संकल्पों और उम्मीदों की दुआएं लेकर प्रभु के सामने हाजिरी लगा रहा था, सभी के मन में नए वर्ष में कुछ नया करने का जज्बा था।

वहीं इंदौर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर में सुबह से गणेशोत्सव-सा नजारा था, यहां पार्किंग की जगह सुबह ही फुल हो चुकी थी और हजारों भक्त बप्पा के दर्शन के लिए कतारों में लगे हुए थे। पुजारी पं. अशोक भाई ने बताया कि सुबह आरती में हजारों भक्त मौजूद रहे, दर्शनों के लिए कतारें आज मध्यरात्रि तक लगी रहेंगी। वहीं बिजासन माता टेकरी पर नवरात्रि-सा माहौल रहा। माता के जयकारे गूंज रहे थे, प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भक्तों ने किया, वहीं शहर के गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं ईसाई आराधना स्थलों और चर्चों में समाजजन विशेष प्रेयर करने पहुंचे। शहरवासियों को यही आशा थी कि नववर्ष-2020 के कामकाज और दिनचर्या की शुरुआत परमात्मा के चरणों में आस्था और विश्वास के फूल अर्पित कर की जाए, अन्नपूर्णा आश्रम, विद्यालय, हंसदास मठ, गीताभवन, अखंड धाम में भजन-सत्संग में लोग शामिल हुए। नए वर्ष के पहले दिन का ऐसा संयोग रहा कि शहर के खजराना गणेशजी का आशीर्वाद लेने हजारों की तादाद में भक्त पहुंचे। कतार इतनी लंबी थी कि व्यवस्था संभालना सुरक्षाकर्मियों के लिए मुश्किल हो रहा था।

Share it
Top