Home » धर्म संस्कृति » मनाई हनुमान जयंती

मनाई हनुमान जयंती

👤 manish kumar | Updated on:8 April 2020 9:09 AM GMT

मनाई हनुमान जयंती

Share Post

जोधपुर। भगवान हनुमानजी की जयंती बुधवार को श्रद्धापूर्वक व भक्ति भाव से मनाई गई। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के कारण घरों में ही हनुमान जयंती मनाई गई। हालांकि हनुमान मंदिरों में सिर्फ पुजारियों ने पूजा अर्चना व आरती की। वहीं घरों में भक्तों ने पूजा अर्चना कर हनुमानजी को भोग लगाया और पूरे परिवार ने इस प्रसादी को ग्रहण किया।

हर साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर शहर में हनुमान जन्मोत्सव के कई कार्यक्रम होते रहे हैं लेकिन इस बार देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लिहाजा बुधवार को हनुमान जयंती पर ऐसे सामूहिक कार्यक्रम नहीं हुए। लोगों ने आज हनुमान जयंती घरों में ही रहकर पारम्परिक तरीके से मनार्ई। घरों में ही उन्होंने पवनपुत्र हनुमान की पूजा-अर्चना की। मंदिरों में सिर्फ पुजारी पूजन-आरती हुए। सुंदरकांड, 56 भोग झांकी, भंडारा-प्रसादी और अन्य कार्यक्रम नहीं हुए। लोगों घरों में ही हनुमानजी के चित्र-फोटो पर पुष्प, दूब, श्रीफल अथवा अन्य वस्तुओं से भोग लगाकर पूजन किया। इसके साथ ही हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, सुंदरकांड का पाठ, भजन-कीर्तन भी किए गए। पाल बालाजी, जूना खेड़ापति, दर्शन मुखी हनुमान मंदिर, लालसागर स्थित हनुमान मंदिर, सिटी पुलिस स्थित पंच मुखी हनुमान मंदिर, शास्त्रीनगर स्थित संकट मोचन बालाजी शनि मंदिर, श्री सांगरिया बालाजी मंदिर आदि हनुमान मंदिरों में पुजारियों ने ही आरती की।

Share it
Top