Home » धर्म संस्कृति » सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी शारदीय नवरात्र की घट स्थापना

सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी शारदीय नवरात्र की घट स्थापना

👤 manish kumar | Updated on:16 Oct 2020 3:43 PM GMT

सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी शारदीय नवरात्र की घट स्थापना

Share Post

ग्वालियर।नवरात्रि का महाउत्सव शनिवार से शुरू होने जा रहा है। कटोराताल व फूलबाग पर भी सैकंड़ों की संख्या में मूर्तियां बिकने के लिए आ गई हैं। शहरवासी अपनी पसंद के अनुसार मूर्तियों की खरीदारी कर रहे हैं।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 17 अक्टूम्बर शनिवार को शारदीय नवरात्र की घट स्थापना होगी। इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा। घट स्थापना का शुभ समय उषाकाल द्विस्वभाव लग्न सहित दुर्योदय पूर्व 05.43 से 06.31 बजे तक रहेगा। धनु लग्न 11.06 बजे से दोपहर 01.11 बजे तक तथा अभिजित मुहूर्त 11.49 से 12.35 बजे तक श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि चौघडिय़ा अनुसार 07.46 से प्रात: से 09.12 बजे तक शुभ व श्रेष्ठ समय है। ज्येातिषाचार्य के अनुसार 17, 19, 23 व 24 अक्टूबर को सर्वार्थसिद्धि योग हैं। साथ ही सिद्धि महायोग 18 व 24 अक्टूबर को है, जबकि 17, 21 व 25 अक्टूबर को अमृत सिद्धि योग भी है।

वहीं, सूर्य व बुध की युति बुधादित्य योग 18 अक्टूबर को प्रीति, 19 अक्टूबर को आयुषमान, 20 अक्टूबर को सौभाग्य व 21 अक्टूबर को ललिता पंचमी है। बुधवार व शोभन योग का दुर्लभ संयोग देवी भक्तों को प्राप्त हो रहा है। इससे निश्चित ही जनता में शुख समृद्धि का वातावरण बनेगा। कोरोना महामारी भी धीरे धीरे समाप्त हो जाएगी।(हि.स.)

Share it
Top