Home » धर्म संस्कृति » शारदीय नवरात्र प्रारंभ,मंदिरों में रखे गए कलश,पालकी में आई मातारानी

शारदीय नवरात्र प्रारंभ,मंदिरों में रखे गए कलश,पालकी में आई मातारानी

👤 Veer Arjun | Updated on:7 Oct 2021 10:37 AM GMT

शारदीय नवरात्र प्रारंभ,मंदिरों में रखे गए कलश,पालकी में आई मातारानी

Share Post

छिंदवाड़ा।आदिशक्ति माँ दुर्गा भवानी की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र आज शुरू हो गया है। कोरोना की मार के बाद अब छिंदवाड़ा जिले में भी शारदीय नवरात्र बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र के 9 दिन मातारानी के अलग-अलग स्वरूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। कोई उपवास रख रहे हैं तो कोई मौनव्रत। किसी ने कठिन संकल्प लेकर आदिशक्ति का आह्वान किया है।कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच इस बार सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में भी प्रतिमा स्थापना की जा रही है।

पण्डित विनोद पाठक ने बताया कि शारदीय नवरात्र 7 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक रहेगा।विद्वानों के मुताबिक इस वर्ष तृतीया और चतुर्थी एक साथ पड़ने के कारण नवरात्र आठ दिन की रहेगी।15 अक्टूबर को विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाएगा। नवरात्र में छिंदवाड़ा शहर के प्रमुख बड़े मंदिरों में सैकड़ों की संख्या में कलश स्थापना की जा रही है। गुलाबरा के संतोषी माता मंदिर में 108 कलश रखे जा रहे हैं। इसी तरह छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर में 501 कलश,बुधवारी बाजार स्थित शैलपुत्री माता मंदिर में 171 कलश,चारफाटक स्थित संतोषी माता मंदिर में 301 कलश रखे जा रहे हैं।


Share it
Top