Home » खेल खिलाड़ी » सौरभ की घातक गेंदबाजी, ओएनजीसी सूद क्रिकेट के सेमीफाइनल में

सौरभ की घातक गेंदबाजी, ओएनजीसी सूद क्रिकेट के सेमीफाइनल में

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 April 2019 3:03 PM GMT
Share Post

नयी दिल्ली, (वार्ता) उत्तर प्रदेश के रणजी खिलाड़ी और बायें हाथ के फिरकी गेंदबाज सौरभ कुमार की घातक गेंदबाजी (7।5-2-14-4) व मयंक तहलान (70 नाबाद, तीन छक्के, आठ चौके, 54 गेंदें) और तन्मय श्रीवास्तव (66 नाबाद, तीन छक्के, सात चौके, 51 गेंदें) के शानदार अर्धशतकों की मदद से गत विजेता तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में गुश क्रिकेट क्लब को 9विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर गुश क्रिकेट क्लब की पूरी टीम सौरभ कुमार और मयंक डागर (8-1-25-3) की शानदार फिरकी गेंदबाजी की चलते 34.5 ओवरों में 146 रनों पर सिमट गई। गुश क्रिकेट क्लब की ओर से सौरभ डागर ने 40 गेंदों पर एक छक्के व चार चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली।

जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य ओएनजीसी ने 18.1 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। तन्मय श्रीवास्तव और मयंक तहलान ने दूसरे विकेट के लिए 145 रनों की अटूट साझेदारी निभाकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में जगह दिला दी। मुख्य अतिथि गौतम वडेरा ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ कुमार को प्रदान किया।

Share it
Top