Home » खेल खिलाड़ी » चेन्नई को घर में चुनौती देने उतरेगी मुंबई

चेन्नई को घर में चुनौती देने उतरेगी मुंबई

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:25 April 2019 3:02 PM GMT
Share Post

चेन्नई, (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग की दो मजबूत टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स पावार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने उतरेंगी।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई 11 मैचों में आठ जीत और तीन हार के बाद 16 अंक लेकर शीर्ष पर है और प्लेऑफ में उसका दावा लगभग पक्का हो गया है वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई 10 मैचों में छह जीत और चार हार के बाद 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। उससे आगे अभी दिल्ली कैपिटल्स 14 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। टूर्नामेंट में अब सभी टीमों की निगाहें प्लेऑफ में स्थान पक्का करने पर लगी हैं और मुंबई की कोशिश रहेगी कि वह अपनी स्थिति तालिका में मजबूत कर ले। चेन्नई को उसी के घर में हराना हालांकि उसके लिये बड़ी चुनौती होगा जिसका अपने मैदान पर बढ़िया रिकार्ड है और पिछले मैच में उसने सनराइजस हैदराबाद को यहां छह विकेट से हराया था जबकि मुंबई पिछले मैच में राजस्थान रायल्स के हाथों पांच विकेट से हार गयी थी।

तीन बार की चैंपियन मुंबई और गत चैंपियन तथा तीन बार खिताब हासिल कर चुकी चेन्नई दोनों ही मजबूत टीमें हैं और इस सत्र में दूसरी बार एक दूसरे का सामना करने उतरेंगी। चेन्नई को एक अप्रैल को हुये पिछले मैच में मुंबई ने अपने वानखेड़े मैदान पर 37 रन से हराया था और इस चेन्नई अपने मैदान पर मुंबई की मेजबानी इस हार का बदला चुकता करने के साथ करना चाहेगी।

चेन्नई बेंगलुरू और हैदराबाद से लगातार दो मैच हारने के बाद एक बार फिर पटरी पर लौट आयी है और इस टीम की यही खासियत है कि वह अपनी लय आसानी से नहीं गंवाती और गलतियों से सीखती है। टीम के कप्तान धोनी बढ़िया फार्म में हैं और अब तक 10 मैचों में 104.66 के बेहतरीन औसत से 314 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर हैं।

ऑलराउंडर सुरेश रैना और सलामी बल्लेबाज़ शेन वाटसन इसके बाद टीम के शीर्ष स्कोरर हैं। हैदराबाद के खिलाफ सलामी बल्लेबाज़ वाटसन ने 96 रन की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच रहे थे।

टीम के बल्लेबाजी ाढम की तरह उसके पास अच्छा गेंदबाजी संयोजन है जिसमें रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर शामिल हैं। मुंबई के खिलाफ उसके पूर्व खिलाड़ी भज्जी अहम साबित हो सकते हैं जिन्होंने अब तक पांच मैचों में नौ विकेट लिये हैं।

उम्मीद है कि उन्हें एक बार फिर शार्दुल ठाकुर पर तरजीह मिलेगी। कप्तान धोनी मुंबई को रोकने के लिये इसी एकादश के साथ उतर सकते हैं।

दूसरी ओर मुंबई अहम पड़ाव पर आकर लगातार दूसरी हार से बचना चाहेगी। रॉयल्स के खिलाफ टीम की गेंदबाजी संतोषजनक नहीं रही थी जिसमें सुधार की गुंजाइश होगी।

वहीं कप्तान रोहित भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेंगे जो पिछले मैच में पांच रन ही बना सके थे। टीम के शीर्ष स्कोरर क्विंटन डी काक हैं जिन्होंने 10 मैचों में 378 रन बनाये हैं। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड बड़े स्कोरर हैं वहीं गेंदबाजों में मध्यम तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, हार्दिक और लसित मलिंगा को चेन्नई की मजबूत टीम को रोकने के लिये कहीं बेहतर खेल दिखाना होगा।

Share it
Top