Home » खेल खिलाड़ी » रसेल विंडीज़ विश्वकप टीम में, पोलार्ड को जगह नहीं

रसेल विंडीज़ विश्वकप टीम में, पोलार्ड को जगह नहीं

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:25 April 2019 3:06 PM GMT
Share Post

बारबाडोस, (वार्ता) वेस्टइंडीज़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को वेस्टइंडीज़ की आईसीसी विश्वकप टीम में शामिल किया गया है जबकि कीरोन पोलार्ड और मार्लोन सैम्युअल्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को ब्रिटेन का टिकट नहीं मिला है। रसेल ने वर्ष 2015 के बाद से वेस्टइंडीज़ के लिये केवल एक वनडे मैच खेला है, लेकिन वह 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जाने वाले विश्वकप के लिये अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं दो वर्ष पूर्व अपना आखिरी वनडे खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ शैनन गैबरिएल की भी विश्व टीम में वापसी हुयी है।

एविन लुईस और केमर रोच चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में नहीं खेले थे लेकिन विश्वकप टीम में वापसी कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये खेल रहे अबूझ स्पिनर सुनील नारायण की भी चयनकर्ताओं ने अनदेखी की है। हालांकि नारायण की उंगली में चोट है और उन्होंने स्वयं भी खुद को वनडे के लिये फिट करार नहीं दिया था।

विस्फोटक बल्लेबाज़ ािढस गेल पांचवीं बार विश्वकप टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, वह फिलहाल आईपीएल में खेल रहे हैं जबकि स्पिन ऑलराउंडर फाबियन एली को देवेंद्र बिशू पर तरजीह दी गयी है। आईपीएल में चोटिल हो गये अल्जारी जोसफ को भी जगह नहीं मिली है।

विंडीज़ की विश्वकप टीम में सबसे अधिक चर्चा पोलार्ड की वापसी को लेकर थी जो आईपीएल में बेहतरीन फार्म में खेल रहे हैं लेकिन नये चयनकर्ता अध्यक्ष रॉबर्ट हाएंस ने उन्हें तरजीह नहीं दी जबकि चार वर्षों में अपना एकमात्र वनडे खेलने वाले रसेल की वापसी चौंकाने वाला फैसला है। रसेल ने गत वर्ष घुटने की चोट से ठीक होने के बाद वापसी की है। वर्ष 2018 के मध्य में बंगलादेश दौरे में वह टीम का हिस्सा थे जहां उन्होंने एक वनडे और तीन ट्वंटी 20 खेले। वह इतने वर्षों से पेंचाइजी ािढकेट ही खेल रहे हैं। वह फिलहाल आईपीएल में कोलकाता के लिये खेल रहे हैं और उनकी मौजूदा फार्म कमाल की है।

विंडीज़ टीम विश्वकप से पूर्व आयरलैंड और बंगलादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज़ खेलेगी। बोर्ड अपनी 15 सदस्यीय टीम में 23 मई तक बदलाव कर सकता है। हाएंस ने कहा,``नयी चयन नीति के आधार पर हमने कई पहलुओं को परखने के बाद खिलाड़ियों का चयन किया है। हमने अंतिम तारीख से पूर्व ही आईसीसी को अपनी टीम घोषित कर दी है लेकिन त्रिकोणीय सीरीज़ के लिये चुनी गयी टीम में से भी कुछेक खिलाड़ियों के पास विश्वकप टीम में जगह बनाने का मौका होगा।''

टीम इस प्रकार है- जेसन होल्डर(कप्तान), फाबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, कार्लोस ब्रेथवेट, शेल्डन कोटरेल, शैनन गैबरिएल, ािढस गेल, शिमरान हेत्माएर, शाई होप(विकेटकीपर),एविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन,केमर रोच, आंद्रे रसेल, ओशन

Share it
Top