Home » खेल खिलाड़ी » वाटसन ने लिया बिग बैश ािढकेट से संन्यास

वाटसन ने लिया बिग बैश ािढकेट से संन्यास

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:26 April 2019 5:07 PM GMT
Share Post

मेलबोर्न, 26 अप्रैल (वार्ता) ऑलराउंडर शेन वाटसन ने आस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित ट्वंटी 20 बिग बैश लीग से पावार को संन्यास की घोषणा कर दी, हालांकि वह विदेशी ािढकेट लीगों में खेलना जारी रखेंगे।

37 वर्षीय वाटसन ने वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय ािढकेट से संन्यास ले लिया था। वह बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स के कप्तान थे, लेकिन अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिये उन्होंने संन्यास का फैसला किया। वह टीम के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर भी रहे।

उन्होंने कहा,``मेरी कई बेहतरीन यादें रहीं हैं जो मुझे इस टूर्नामेंट में मिली हैं खासकर वर्ष 2016 में जब हमने टूर्नामेंट का खिताब जीता था। मैंने क्लब में कई बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेला और मैं टीम साथियों को आगामी सत्रों के लिये शुभकामनाएं देता हूं।''

अपनी उम्र के बावजूद वाटसन टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में रहे। उन्होंने पिछले सत्र में थंडर्स की ओर से ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 62 गेंदों में शतक बनाया जबकि इस सप्ताह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये 53 गेंदों में 96 रन बनाये।

ािढकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्टस ने भी वाटसन को उनके भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा,``शेन वाटसन ािढकेट के मैदान पर छोटे प्रारूप के बेहतरीन ािढकेटरों में रहे हैं। अपने लगभग दो दशक तक चले ािढकेट करियर में वाटसन ने आस्ट्रेलियाई ािढकेट के लिये अहम योगदान दिया है जबकि बिग बैश और घरेलू ािढकेट में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।''

वाटसन ने 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैच खेले हैं और इनमें 25000 रन बनाने के साथ 600 विकेट लिये। वह बिग बैश की टीम सिडनी थंडर्स के एकमात्र बल्लेबाज़ रहे जिसने 1000 से अधिक रन बनाये।

Share it
Top