Home » खेल खिलाड़ी » लक्ष्य सेन न्यूजीलैंड ओपन के मुख्य डा में

लक्ष्य सेन न्यूजीलैंड ओपन के मुख्य डा में

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:30 April 2019 2:46 PM GMT
Share Post

आकलैंड, (भाषा)। भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने द्रालीफाईंग दौर में हमवतन अजय जयराम और मलेशिया के टेक झी सू को हराकर न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य डा में प्रवेश किया। लक्ष्य का पहला मुकाबला अपने से अधिक अनुभवी और सीनियर साथी जयराम से था लेकिन उन्होंने यह मैच केवल 31 मिनट में 21-18, 21-13 से जीता।

इसके बाद उन्होंने झी सू को 32 मिनट में 21-11, 21-12 से हराकर पुरूष एकल के मुख्य डा में जगह बनायी।

यह सत्रह वर्षीय खिलाड़ी मुख्य डा के पहले दौर में ताइपै के वांग झू वेई का सामना करेगा।

भारत के एक अन्य खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप द्रालीफाईंग के दूसरे दौर में हारने के कारण मुख्य डा में जगह नहीं बना पाये। उन्होंने पहले दौर में आस्ट्रेलिया के पीटर यान को 21-8, 21-9 से हराया लेकिन वह चीन के सुन फिक्सियांग से 42 मिनट तक चले मैच में 16-21, 18-21 से हार गये। मुख्य डा के मैच बुधवार से खेले जाएंगे।

Share it
Top