Home » खेल खिलाड़ी » बीसीसीआई ने की भारतीय महिला टीम की तारीफ

बीसीसीआई ने की भारतीय महिला टीम की तारीफ

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:21 July 2017 7:22 PM GMT

बीसीसीआई ने की भारतीय महिला टीम की तारीफ

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। बीसीसीआई ने आईसीसी महिला विश्व् कप के फाइनल में पहुंचने के लिये भारतीय महिला टीम को बधाई दी जिसने गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में शिकस्त दी। हरमनप्रीत कौर ने बीती रात महिला क्dिरकेट में सर्वश्रेष्" वनडे पारियों से एक खेलते हुए भारत को आस्ट्रेलिया पर 36 रन की जीत से आईसीसी विश्व् कप के फाइनल में पहुंचाया। यह दूसरी बार है जब भारत ने विश्व् कप की खिताबी भिड़ंत में प्रवेश किया है, उसे 2005 सत्र के फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी। अब भारतीय टीम रविवार को फाइनल में लाड्र्स में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना ने कहा, हमें महिला विश्व् कप के सेमीफाइनल में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत की 115 गेंद में 171 रन की शानदार पारी पर गर्व है।उन्होंने कहा, मैं बीसीसीआई की तरफ से कौर, टीम कप्तान मिताली और पूरी टीम को बधाई देता हूं। खन्ना ने कहा, बीसीसीआई चर्चा करने के बाद महिला क्dिरकेट टीम के विश्व् कप में शानदार प्रदर्शन के लिये पुरस्कार घोषित करेगा। हम टीम का विश्व कप 2017 के साथ स्वागत करना चाहते हैं।


Share it
Top