Home » खेल खिलाड़ी » हमें टेस्ट सीरीज की हार को भूलना होगा : थरंगा

हमें टेस्ट सीरीज की हार को भूलना होगा : थरंगा

👤 admin 4 | Updated on:19 Aug 2017 5:38 PM GMT

हमें टेस्ट सीरीज की हार को भूलना होगा : थरंगा

Share Post

दाम्बुला, (भाषा)। श्रीलंका के वनडे कप्तान उपुल थरंगा ने आज कहा कि उन्हें जल्द ही टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार को भूलना होगा और चैम्पियंस ट्राफी में भारत पर मिली जीत से मनोबल बढ़ाना होगा।

थरंगा ने पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, हमें टेस्ट सीरीज और हमने जो गलतियां की, उनको भूलना होगा। हम अलग प्रारूप में खेलेंगे और इसमें अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। यह सबसे अहम चीज है। उन्होंने कहा, भारत पिछले तीन-चार वर्षों में बहुत निरंतर प्रदर्शन कर रहा है। अगर तुलना की जाये तो हमारा प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा और यह हमारी सबसे बड़ी कमी है। हमारा क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा। हमने कई कैच छोड़े।
कप्तान ने जोर देते हुए कहा, लेकिन हमें भरोसा है क्योंकि हम जून में चैम्पियंस ट्राफी में भारत को हरा चुके हैं। किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम उन्हें हरा सकते थे। अगर आप अंतिम सीरीज को देखो तो हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी थी। भारत ने अपने टेस्ट गेंदबाजी लाइन अप रविचंद्रन अश्व्नि, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और उमेश यादव को आराम दिया है।लेकिन कम अनुभवी गेंदबाजी आक्dरमण के बावजूद भारत इस सीरीज में प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगा। थरंगा ने कहा, उनकी वनडे टीम में भुवनेश्व्र कुमार उनका नंबर एक गेंदबाज है।
वे अपने कुछ गेंदबाजों के बिना होंगे लेकिन इससे उनका आक्dरमण किसी भी तरह कमजोर नहीं होगा। हम उनके आक्dरमण को कम करके नहीं आंक सकते। उन्होंने आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और अच्छा खेलना होगा।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी काबिलियत के हिसाब से नहीं खेले। हमने पिछले 10 वर्षों में वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले 18 से 20 महीने काफी अलग रहे। हम में आत्मविश्वास की कमी थी। आप प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौका नहीं दे सकते और जब मौका मिलता है तो आपको इसे दोनों हाथों से पकड़ना होता है।

Share it
Top