Home » खेल खिलाड़ी » भारत दौरे को लेकर क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी चेतावनी

भारत दौरे को लेकर क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी चेतावनी

👤 admin 4 | Updated on:19 Aug 2017 5:39 PM GMT

भारत दौरे को लेकर क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को  दी  चेतावनी

Share Post

मुंबई, (एजेंसी)। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी टीम के लिए यह दौरा बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि विराट कोहली की टीम को उनकी सरजमीं पर हराना मुश्किल होगा।

क्लार्क ने शुक्रवार को यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, 'वनडे क्रिकेट टेस्ट से भिन्न है और इसलिए मुझे लगता है कि विकेट अच्छा होगा। आपको अच्छा मनोरंजक क्रिकेट देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और जीत दर्ज करेगी, लेकिन ऐसा करना आसान नहीं होगा। भारत को उसकी सरजमीं पर हराना हमेशा मुश्किल रहा है। कोहली की अगुआई वाली टीम ने लगातार आठ टेस्ट सीरीज जीती हैं। उसने हाल में श्रीलंका को 3-0 से हराया। क्लार्क ने कोहली की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा 'मैं वर्तमान भारतीय टीम के खिलाफ नहीं खेला हूं। यह टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने स्वदेश और विदेश दोनों जगह पर जीत दर्ज की है। कोहली टीम की अच्छी तरह से अगुआई कर रहे हैं और वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। अगर वे अपना यह अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो भारत आगे भी दुनिया की नंबर एक टीम बनी रहेगी। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहतरीन गेंदबाज है। यह मायने नहीं रखता कि वह कहां खेल रहा है।

Share it
Top