Home » खेल खिलाड़ी » हमारे प्रदर्शन से देश में लोग एकजुट होंगे: इराकी कोच

हमारे प्रदर्शन से देश में लोग एकजुट होंगे: इराकी कोच

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:15 Oct 2017 4:06 PM GMT

हमारे प्रदर्शन से देश में लोग एकजुट होंगे: इराकी कोच

Share Post

कोलकाता। इराक के मुख्य कोच कहतन चिथेर ने कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप में उनकी टीम के शानदार प्रदर्शन करके पहली बार नाकआउट दौर में पहुंचने से युद्ध-ग्रस्त देश के लोगों को एकजुट होने में मदद मिलेगी। इराक की टीम इस विश्व कप में सबसे मुश्किल माने जाने वाले ग्रुप एफ में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर रही है। प्री क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला अब माली से होगा।
चिथेर ने कल टीम के इंग्लैंड से 0-4 से हारने के बाद कहा , ''किसी को उम्मीद नही थी कि हम नाकआउट दौर में क्वालीफाई करेंगे। यह काफी मुश्किल ग्रुप था लेकिन हम चिली और मेक्सिको जैसी टीमों से आगे रहे।'' पिछले साल एएफसी अंडर-16 का खिताब जीतने वाली इराक ने इस टूर्नामेंट से पहले गोवा के मडगांव स्थित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में अपना शिविर लगाया था। कोच ने कहा, '' टीम के ग्रुप चरण से आगे बढ़ने से देश के लोग एकजुट होंगे। हम इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार को भूलना चाहेंगे और फिर से नयी शुरुआत करेंगे। हम माली की टीम का प्रदर्शन देखेंगे और आगे बढ़ने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे।''
इराक के लिये परेशानी की बात यह है कि दो मैचों में तीन गोल करने वाले उनके स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद दाऊद को पिछले मैच में दो पीले कार्ड दिखाये गये थे जिसके कारण वह अगला मैच नहीं खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे कप्तान सैफ खालिद की टीम में वापसी हो सकती चिथेर ने कहा, '' पहले मैच में चोट के कारण वह बाहर थे और हमने अगले मैचों में उसी टीम के साथ बने रहने का फैसला किया। शायद प्री क्वार्टरफाइनल में हमें उनकी जरूरत पड़े।''

Share it
Top