Home » खेल खिलाड़ी » दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत

दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Oct 2017 8:26 AM GMT

दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत

Share Post

किम्बरले/दक्षिण अफ्रीका। क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड साझेदारी निभाकर दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां दस विकेट से जीत दिलाई। बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के नाबाद 110 की मदद से सात विकेट पर 278 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जो उसका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाेच्च स्कोर भी है। लेकिन डी कॉक (नाबाद 168) और अमला (नाबाद 110) के बीच पहले विकेट की अटूट साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 42.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 282 रन बनाकर बांग्लादेशी स्कोर को बौना बना दिया। अमला और डिकाक ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभायी लेकिन यह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है।

इन दोनों ने अमला और रिली रोसो के 247 रन के रिकार्ड तो तोड़ा जो उन्होंने दो साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग में बनाया था। विश्व रिकार्ड उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या (286 रन) के नाम पर है। डी कॉक ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 145 गेंदें खेली तथा 21 चौके और दो छक्के लगाए। अमला का यह 26वां वनडे शतक है जिसके लिए इस स्टार बल्लेबाज ने 112 गेंदों का सामना करके आठ चौके जमाए।

इससे पहले बांग्लादेश की पारी रहीम के इर्द गिर्द घूमती रही जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जडऩे वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर 90 रन था जो सौम्य सरकार ने चटगांव में 2015 में वनडे मैच में बनाया था। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबादा ने 43 रन देकर तीन और ड्वेन प्रिटोरियस ने 48 रन देकर दो विकेट लिए।

Tags:    
Share it
Top