Home » खेल खिलाड़ी » बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच से दौरे का आगाज करेगा न्यूजीलैंड

बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच से दौरे का आगाज करेगा न्यूजीलैंड

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Oct 2017 8:55 AM GMT

बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच से दौरे का आगाज करेगा न्यूजीलैंड

Share Post

मुंबई, भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले न्यूजीलैंड टीम कल से बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी जिसमें उसका लक्ष्य स्पिन गेंदबाजी को खेलने का बखूबी अभ्यास करना होगा। केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम ने क्रिकेट क्लब आफ इंडिया पर कुछ सत्रों में अभ्यास किया है जहां कल से मैच खेला जाना है। विलियमसन , रोस टेलर और मार्टिन गुप्टिल श्रृंखला से पहले लय हासिल करना चाहेंगे। दूसरी ओर बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम युवा है जिसकी कप्तानी मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर करेंगे जिन्होंने भारत ए के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है।

अय्यर , करूण नायर, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और युवा पृथ्वी शॉ अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं पर छाप छोड़ना चाहेंगे। गेंदबाजों का भी इरादा कीवी बल्लेबाजों को परेशान करने का होगा। उधर न्यूजीलैंड के कोच माइक हेंसन चाहेंगे कि बल्लेबाजों की मददगार विकेट पर टाम लाथम और गुप्टिल टीम को अच्छी शुरूआत दें। बोर्ड अध्यक्षएकादश टीम में कोई सीनियर तेज गेंदबाज नहीं है लिहाजा धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट नयी गेंद संभालेंगे। स्पिन का जिम्मा फार्म में चल रहे शाहबाज नदीम और युवा राहुज चहार पर होगा। विलियमसन ने कहा ,भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले दो अभ्यास मैचकाफी महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि इनके जरिये हम हालात के अनुरूप ढल जायेंगे।

Tags:    
Share it
Top