Home » खेल खिलाड़ी » महिला एशिया कप में भारत की अगुवाई करेगी रानी रामपाल

महिला एशिया कप में भारत की अगुवाई करेगी रानी रामपाल

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Oct 2017 9:03 AM GMT

महिला एशिया कप में भारत की अगुवाई करेगी रानी रामपाल

Share Post

नई दिल्ली, स्ट्राइकर रानी रामपाल 28 अक्तूबर से जापान के काकामिगाहारा सिटी में होने वाले नौवे महिला एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में भारत की 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेगी। सीनियर गोलकीपर सविता को उपकप्तान बनाया गया है। एशिया कप के लिये चुनी गई महिला टीम में नीदरलैंड और बेल्जियम दौरे पर गई टीम की तुलना में पांच बदलाव किये गए हैं।अनुभवी डिफेंडर सुशीला चानू ने टीम में वापसी की है जबकि फारवर्ड नवनीत कौर, नवजोत कौर और सोनिका भी टीम में हैं। गोलकीपिंग का जिम्मा सविता और रजनी ई पर होगा जबकि डिफेंस में दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकडा, सुमन देवी और गुरजीत कौर मोर्चा संभालेंगी।

मिडफील्ड में नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज और नेहा गोयल होंगे जबकि रानी, वंदना कटारिया और लालरेम्सियामी फारवर्ड पंक्ति में होंगी। नये कोच हरेंद्र सिंह के साथ भारतीय टीम का यह पहला टूर्नामेंट होगा। वे जापान में अच्छा प्रदर्शन करके अगले साल लंदन में होने वाले महिला हाकी विश्व् कप के लिये द्रालीफाई करना चाहेंगे। हरेंद्र ने कहा ,हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड]ियों का अच्छा मिश्रण है जिससे हमें फायदा मिलेगा। टीम ने बड़ी रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ अच्छी तैयारी की है और हमारे खेल में सुधार आया है। टीम गोलकीपर सविता , रजनी ई डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानू, सुमन देवी, गुरजीत कौर मिडफील्डर :निक्की प्रधान, नमिता टोप्पो, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल। फारवर्डः रानी रामपालकप्तान , वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी, सोनिका, नवनीत कौर, नवजोत कौर।

Tags:    
Share it
Top