Home » खेल खिलाड़ी » टेलर, लाथम के शतक से न्यूजीलैंड ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश को हराया

टेलर, लाथम के शतक से न्यूजीलैंड ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश को हराया

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Oct 2017 3:30 PM GMT

टेलर, लाथम के शतक से न्यूजीलैंड ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश को हराया

Share Post

मुंबई, (भाषा)। न्यूजीलैंड ने रास टेलर और टाम लाथम के शानदार शतकों की बदौलत अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 33 रन से हराकर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कुछ लय हासिल की।

टेलर ने ब्रैबोर्न स्टेडियम की सपाट पिच पर 102 और लाथम ने 108 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने कल यहां हुए इस मैच में निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 343 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये दोनों रिटायर्ड आउट हुए।
इसके बाद मेजबान टीम ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 47.1 ओवर में 310 रन पर समेटकर जीत दर्ज की। हालांकि शुरूआती अभ्यास मैच में टीम दो दिन पहले हार गयी थी।
टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए टेलर ा83 गेंद में 102 रना और लाथम ा97 गेंद में 108 रना ने शानदार शतक बनाकर न्यूजीलैंड के लिये अच्छी नींव रखी।
मिशेल सैंटनर ा44 रन देकर तीन विकेटा, टिम साउदी ा22 रन देकर दो विकेटा और कोलिन मुनरो ा25 रन देकर दो विकेटा विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे जिससे तीन मैचों की सीरीज से पहले उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी जिसके बाद इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे।
गुरकीरत मान ा46 गेंद में 65 रना और कर्ण शर्मा ा25 गेंद में 19 रना के बीच सातवें विकेट के लिये 71 रन तथा जयदेव उनादकट ा24 गेंद में 44 रना और धवल कुलकर्णी ा24 रना के बीच 46 गेंद में नौंवें विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी से हालांकि अध्यक्ष एकादश की टीम इतने ओवर खेलने में सफल रही।

Share it
Top