Home » खेल खिलाड़ी » अर्जुन तेंदुलकर ने नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी की

अर्जुन तेंदुलकर ने नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी की

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:22 Oct 2017 4:51 PM GMT

अर्जुन तेंदुलकर ने नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी की

Share Post

मुंबई। सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन ने विराट कोहली और भारतीय टीम के उनके साथियों के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की और इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम में सभी की निगाह उन पर टिकी रही। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले भारतीय टीम ने शाम चार बजकर 15 मिनट पर जब अभ्यास शुरू किया तो 18 वर्षीय अर्जुन ने तुरंत ही गेंद संभाल दी थी दी। अर्जुन ने पहले बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और फिर कोहली के लिये गेंदबाजी की।

उन्होंने अजिंक्य रहाणे और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के लिये भी गेंदबाजी की। इस युवा तेज गेंदबाज ने भरत अरुण से भी बात की। यह पहला अवसर नहीं है जबकि अर्जुन ने भारतीय टीम के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की। इससे पहले वह इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल से पहले लाड्रर्स पर भारतीय महिला टीम के लिये भी नेट्स पर गेंदबाजी कर चुके हैं। एक आमंत्रण टूर्नामेंट के लिये मुंबई अंडर-19 टीम में चुने गये अर्जुन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

Share it
Top