Home » खेल खिलाड़ी » भारत के नौ श्रृंखला जीतने के अभियान पर विराम

भारत के नौ श्रृंखला जीतने के अभियान पर विराम

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:17 Jan 2018 5:16 PM GMT

भारत के नौ श्रृंखला जीतने के अभियान पर विराम

Share Post

सेंचुरियन, (भाषा)। घर के शेर भारतीय बल्लेबाजों ने आज एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने घुटने टेक दिए जिससे टीम को दूसरे टेस्ट में 135 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे विराट कोहली की टीम के लगातार नौ टेस्ट श्रृंखला जीतने के अभियान पर भी विराम लग गया।पहले टेस्ट में 72 रन से जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।

दक्षिण अफ्रीका के 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम असमान उछाल वाली सुपर स्पोर्ट्स पार्क की पिच पर पांचवें और अंतिम दिन दूसरी पारी में 50 .2 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इसके साथ ही 2015 में भारत में मेजबान टीम के हाथों 0-3 की हार का बदला भी चुकता कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 12 . 2 ओवर में 39 रन देकर छह विकेट हासिल किए। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम में काफी खामियां देखने को मिली। उपमहाद्वीप के बाहर एक साल से अधिक समय में सिर्फ दूसरा टेस्ट खेल रहे भारत के टीम चयन से लेकर शाट चयन में खामियां दिखी। टीम में जज्बे की कमी और विकेट के बीच दौड़ को लेकर सामंजस्य की कमी भी रही। इस बीच एनगिडी, लांस क्लूजनर ाभारत के खिलाफ 1996 में 62 रन पर आ" विकेटा, चार्ल्स लेंगवेल्ट ाइंग्लैंड के खिलाफ 2005 में 46 रन पर पांच विकेटा, वर्नन फिलेंडर ाआस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 में 15 रन पर पांच विकेटा, मर्चेन्ट डि लेंगे ाश्रीलंका के खिलाफ 2011 में 81 रन पर सात विकेटा और काइल एबोट ापाकिस्तान के खिलाफ 2013 में 29 रन पर सात विकेटा के बाद दक्षिण अफ्रीका के छ"s तेज गेंदबाज बने जिसने पदार्पण मैच में ही पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए। भारत ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 35 रन से ही और जल्द ही उसका स्कोर सात विकेट पर 87 रन हो गया। सुबह की 19वीं गेंद पर चेतेश्व्र पुजारा ा19ा मैच में दूसरी बार रन आउट हो गए। वह गैरजरूरी तीसरे रन के लिए दौड़े लेकिन एबी डिविलियर्स की थ्रो पर द्रिंटन डिकाक ने उन्हें रन आउट कर दिया। पुजारा एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में रन आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। तीन ओवर बाद पार्थिव पटेल ा19ा भी पवेलियन लौट गए जब कागिसो रबादा ा47 रन पर तीन विकेटा की गेंद पर मोर्ने मोर्कल ने डीप स्द्रायर लेग बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका। हार्दिक पंड्या ा06ा भी इसके बाद एनगिडी की गेंद को स्लिप के ऊपर से खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच दे बै"s। एनगिडी ने रविचंद्रन अश्व्नि ा03ा को विकेट के पीछे कैच कराकर भारत की टेस्ट ड्रा कराने की उम्मीदों को लगभग ध्वस्त कर दिया।
रोहित ा74 गेंद में 47 रन, छह चौके, एक छक्का और मोहम्मद शमी ा24 गेंद में 28 रन, पांच चौका ने आ"वें विकेट के लिए 61 गेंद में 54 रन की साझेदारी करके 39वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।रबादा ने डीप में रोहित को कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।छह गेंद बाद एनगिडी की गेंद को पुल करने की कोशिश में शमी भी मिड आन पर कैच दे बै"s जिससे इस तेज गेंदबाज ने पांचवां विकेट हासिल किया। दो ओवर बाद एनगिडी ने जसप्रीत बुमराह ा02ा की पारी का अंत करके भारत की शर्मनाक हार तय की। इशांत शर्मा चार रन बनाकर नाबाद रहे। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहानिसबर्ग में 24 जनवरी से खेला जाएगा।पूर्णकालिक कप्तान के रूप में कोहली ने पहली बार कोई टेस्ट श्रृंखला गंवाई है। कोहली ने हालांकि मैच में पहली पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 153 रन बनाए।
स्कोर बोर्डः दक्षिण अफ्रीका पहली पारी ः 335 रन भारत
पहली पारी ः 307 रन दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी ः 258 रन।
भारत दूसरी पारी ः मुरली विजय बो रबाडा 9 लोकेश राहुल का महाराज बो एंगिडि 4 चेतेश्व्र पुजारा रन आउट 19 विराट कोहली पगबाधा बो एंगिडि 5 पार्थिव पटेल का मोर्नी बो रबाडा 19 रोहित शर्मा का डिविलियर्स बो रबाडा 47 हार्दिक पंड्या का डिकाक बो एंगिडि 6 आर अश्व्नि का डिकाक बो एंगिडि 3 मोहम्मद शमी का मोर्नी बो एंगिडि 28 ईशांत शर्मा नाबाद 4 जसप्रीत बुमराह का फिलैंडर बो एंगिडि 2 अतिरिक्त ः पांच रन कुल योग ः 50 . 3 ओवर में 151 रन, विकेट पतन ः। . 11, 2 . 16 , 3 . 26 , 4 . 49 , 5 . 65 , 6 . 83 , 7 . 87, 8 . 141 , 9 . 145, गेंदबाजी ः फिलैंडर 10 . 3 . 25 . 0 रबाडा 14 . 3 . 47 . 3 एंगिडि 12.2 . 3 . 39 . 6 मोर्नी 8 . 3 . 10 . 0 केशव 6 .। . 26 . 0।

Share it
Top