Home » खेल खिलाड़ी » रोहित टेस्ट में कमजोर रक्षात्मक तकनीक के कारण हो रहे विफलः जोन्स

रोहित टेस्ट में कमजोर रक्षात्मक तकनीक के कारण हो रहे विफलः जोन्स

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:18 Jan 2018 4:58 PM GMT

रोहित टेस्ट में कमजोर रक्षात्मक तकनीक के कारण हो रहे विफलः जोन्स

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा विलक्ष्ण प्रतिभा के धनी हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कमजोर रक्षात्मक तकनीक के कारण उनका प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है। कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई भी विशेषज्ञ भारतीय बल्लेबाज मौजूदा श्रृंखला के दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का मजबूती से सामना नहीं कर पाया। लगातार दो हार के साथ भारत ने श्रृंखला भी गंवा दी है। श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान एकदिवसीय मैचों में तीसरा दोहरा शतक और अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकार्ड बनाने वाले रोहित के मौजूदा फार्म को देखते हुये उपकप्तान अजिंक्या रहाणे की जगह उन्हें टीम में चुना गया था लेकिन चार पारियों में 19.50 की औसत से सिर्फ 78 बना वह इसे सही नहीं "हरा पाये। जोन्स ने पीटीआई से कहा, मैंने उन्हें देखा है और वह तकनीकी रूप से दक्ष है। लेकिन आपके खेल में गलती तब होती है जब आपका रक्षात्मक पहलू कमजोर होता है और वह ारोहिता अपनी रक्षात्मक तकनीक के कारण विफल हो रहा है। उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट में अपकी बल्लेबाजी का 70 प्रतिशत हिस्सा रक्षात्मक तकनीक पर निर्भर करता है और एक दिवसीय में इसकी जरूरत 40 प्रतिशत होती है। उनकी रक्षात्मक तकनीक उन्हें विफल बना रही है। उन्हें अपनी रक्षात्मक तकनीक पर सुनील गवास्कर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और यहां तक कि विराट कोहली के जैसे भरोसा होना चाहिये। जोन्स ने कहा कि भारत को टीम चयन के मुद्दों को हल करने के लिऐ दक्षिण अफ्रीका जैसे कड़े दौरे की जरूरत थी। उन्होंने कहा, अपको टीम का संयोजन सही करने के लिये ऐसे दौरे की जरूरत होती है ताकि यह पता चल सके कि खिलाड़ी दक्ष हैं या नहीं। उन्होंने कहा, अगर अगली श्रृंखला में उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती तो रवि ाशास्त्राrा और कोहली उन्हें कह सकते हैं कि हमने आपको मौका दिया। भारत के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और बिशन सिंह बेदी ने भारत के लचर प्रदर्शन के लिये बिना तैयारी ाबिना अभ्यास मैच खेला के श्रृंखला में जाने को कारण बताया। जोन्स उनकी बातों से इत्तेफाक नहीं रखते। ऑस्ट्रेलिया के लिये 52 टेस्ट और 164 एकदिवसीय खेलने वाले जोन्स ने कहा, आज के दौर की क्रिकेट में अभ्यास मैचों का समय नहीं मिलता। लेकिन आप सिर्फ अभ्यास मैचों के भरोसे क्यों रहेंगे। मैंने वीवीएस लक्ष्मण से बात की है जिन्होंने बताया कि द्रविड़ और तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये तीन महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देते थे।


Share it
Top