Home » खेल खिलाड़ी » आडवाणी ने दूसरे दिन भी विजय अभियान जारी रखा

आडवाणी ने दूसरे दिन भी विजय अभियान जारी रखा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:20 March 2018 6:54 PM GMT
Share Post

यांगून , (भाषा)। कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने 17वीं एशियाई बिलियडर्स चैम्पियनशिप के दूसरे राउंड राबिन मैच में म्यामां के पाक सा को 4-1 से हरा दिया।

महिला वर्ग में एशियाई स्नूकर चैम्पियन विद्या पिल्लै ने ईरान की अकरम मोहम्मदी को 2-1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। अमी कमानी ने ईरान की परीसा डी को 2-0 से हराया जबकि वर्षा संजीव ने इंडोनेशिया की रिनी ए एन को 2-0 से मात दी। अंडर 21 वर्ग में भारत के शोएब खान ने हांगकांग के चिंग चियू पून को 4-2 से हराया।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकेंगे रबाडा
केपटाउन, (एएफपी)। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से कथित रूप से कंधा टकराने के कारण लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील पर फैसला पक्ष में आने के बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट खेल सकेंगे। आईसीसी ने कहा कि रबाडा को दूसरे टेस्ट के दौरान स्मिथ से जान बूझकर और गलत तरीके से टकराने का दोषी नहीं पाया गया। न्यायिक आयुक्त न्यूजीलैंड के माइकल हेरोन ने रबाडा को कमतर अपराध का दोषी पाया। उनकी सजा तीन डिमेरिट अंक से घटाकर एक अंक की कर दी गई और जुर्माना भी 50 प्रतिशत से घटाकर मैच फीस का 25 प्रतिशत कर दिया गया। अब रबाडा के कुल डिमेरिट अंक नौ से घटकर सात हो गए और वह दो टेस्ट के निलंबन से एक अंक से बच गए।

Share it
Top