Home » खेल खिलाड़ी » आस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया

आस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 March 2018 6:42 PM GMT
Share Post

मुंबई, ( भाषा ) आस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय महिला टीम को छह विकेट से हरा दिया।

इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने भारत में अपना अजेय रिकार्ड कायम रखा जिसने वनडे श्रृंखला 3-0 से जीती थी।
प्रारूप बदलने से भी भारतीय टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया और आस्ट्रेलिया ने उसे हर विभाग में उन्नीस साबित कर दिया।
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 41 गेंद में 67 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बनाये।
जवाब में आस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके 18-1 ओवर में जीत दर्ज की। भारत के लिये अनुभवी झूलन गोस्वामी ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका।
शिखा पांडे ने दो ओवर में 25 रन दिये लेकिन उसे कोई विकेट नहीं मिल सका। वहीं रूमेली धर ने 2.1 ओवर में 28 रन दे डाले लेकिन उसे विकेट नहीं मिला।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का लगाया।
एक समय आस्ट्रेलिया संकट में था जब झूलन ने पहले और तीसरे ओवर में विकेट चटकाकर स्कोर दो विकेट पर 29 रन कर दिया। विकेटकीपर एलिसा हीली चार और एशले गार्डनर 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज बे" मूनी ने 32 गेंद में 45 रन बनाये। विलानी ने 33 गेंद पर 39 रन बनाये।

Share it
Top