Home » खेल खिलाड़ी » केकेआर के गिल ने सनराइजर्स पर जीत का श्रेय डेथ ओवरों की गेंदबाजी को दिया

केकेआर के गिल ने सनराइजर्स पर जीत का श्रेय डेथ ओवरों की गेंदबाजी को दिया

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 May 2018 1:39 PM GMT

केकेआर के गिल ने सनराइजर्स पर जीत का श्रेय डेथ ओवरों की गेंदबाजी को दिया

Share Post

हैदराबाद, (भाषा)। कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमान गिल ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा की अगुवाई में डेथ ओवरों की शानदार गेंदबाजी से उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल रात यहां आईपीएल मैच जीतने में सफल रही।
केकेआर ने सनराइजर्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनायी। उसने सनराइजर्स को नौ विकेट पर 172 रन ही बनाने दिये तथा दो गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया। गिल ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, जिस तरह से पहले डेथ ओवरों में गेंदबाजी की वह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। प्रसिद्ध (चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट) ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। सभी गेंदबाजों ने वास्तव में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।
केकेआर अब 23 मई को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर एलिमिनेटर खेलेगा और गिल ने कहा कि इससे उनकी टीम फायदे में रहेगी। उन्होंने कहा, घरेलू मैदान पर खेलने का हमेशा फायदा मिलता है। दर्शकों का लगातार समर्थन मिल रहा है। अन्य टीमों की तुलना में हमें विकेट के बारे में अच्छी जानकारी है।
इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि इस हार से द्रालीफायर में उनकी टीम की लय नहीं गड़बड़ाएगी। उन्होंने कहा, जब कोई टीम द्रालीफायर में प्रवेश करती है तो लय मायने नहीं रखती। प्रत्येक अच्छी तैयारियों के साथ उतरेगा। हमने तीन मैच गंवाये हैं और हम परिस्थितियों से अच्छी तरह सतर्क रहेंगे। हम दमदार वापसी करेंगे।

Share it
Top