Home » खेल खिलाड़ी » राष्ट्रीय मुक्केबाजी पर्यवेक्षक अखिल कुमार ने एनआईएस में कोचिंग कोर्स में दाखिला लिया

राष्ट्रीय मुक्केबाजी पर्यवेक्षक अखिल कुमार ने एनआईएस में कोचिंग कोर्स में दाखिला लिया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:8 July 2018 4:58 PM GMT

राष्ट्रीय मुक्केबाजी पर्यवेक्षक अखिल कुमार ने एनआईएस में कोचिंग कोर्स में दाखिला लिया

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। भारतीय मुक्केबाजी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अखिल कुमार कोचिंग में कदम रखने को तैयार हैं और इसके लिये उन्होंने पटियाला स्थित राष्टीय खेल संस्थान में एक साल के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया है।

वर्ष 2006 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी अखिल ने कुछ महीने पहले पेशेवर मुक्केबाजी में भी हाथ आजमाया था और अब वह 11 जुलाई से कोर्स की शुरूआत करेंगे। वह हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर काबिज हैं लेकिन उन्हें एक साल का कोर्स करने की अनुमति मिल गयी है।

अखिल ने कहा, जब मैं सक्रिय मुक्केबाज था तो मैंने कुछ जूनियर मुक्केबाजों की गुर सिखाने में मदद की थी और इस कोर्स को करने के बाद मैं मान्यता प्राप्त कर लूंगा। मैं हरियाणा पुलिस के डीजीपी बलजीत सिंह संधू का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे इस कोर्स में दाखिला लेने की अनुमति दी।

Share it
Top