Home » खेल खिलाड़ी » पाक पहलवानों को वीजा नहीं मिलने से एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप रद्द होने का खतरा : डब्ल्यूएफआई

पाक पहलवानों को वीजा नहीं मिलने से एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप रद्द होने का खतरा : डब्ल्यूएफआई

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 July 2018 4:25 PM GMT

पाक पहलवानों को वीजा नहीं मिलने से एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप रद्द होने का खतरा : डब्ल्यूएफआई

Share Post

नई दिल्ली, (खेसं)। भारतीय कुश्ती महासंघ ने आज कहा कि पाकिस्तानी दल को वीजा नहीं दिये जाने की दशा में उसे आगामी एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप की मेजबानी से वंचित होना पड़

सकता है।

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया को बताया कि अभी उन्हें टूर्नामेंट के आयोजन के लिये गृह मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है चूंकि पाकिस्तानी पहलवानों की भागीदारी को लेकर तस्वीर स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, हमें मंजूरी नहीं मिली है। मैने आज शाम को गृहमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है। पाकिस्तानी दल को वीजा नहीं मिलता है तो यूडब्ल्यूडब्लयू हम पर प्रतिबंध लगा सकता है और हमसे मेजबानी छिन सकती है। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में भाग लेने का हक है। उन्होंने कहा कि उन्होंने चार महीने पहले मंजूरी लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी लेकिन कुछ अधिकारी मामले की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं।

उन्होंने कहा, आम तौर पर यह प्रक्रिया टूर्नामेंट से दो महीने पहले शुरू होती है लेकिन हमने चार महीने पहले शुरू की। कुछ अधिकारी हालांकि समझ नहीं रहे हैं कि मामला कितना गंभीर है। युनाइटेड विश्व कुश्ती हमारे खिलाफ कार्वाई कर सकती है। हम पर प्रतिबंध लग सकता है जिससे हम ओलंपिक नहीं खेल सकेंगे।

सिंह ने कहा, यह द्विपक्षीय स्पर्धा नहीं, एशियाई चैम्पियनशिप है।पाकिस्तान को भाग लेने का मौका मिलना चाहिये। पाकिस्तान इसमें भागीदारी के लिये भारत की दया का मोहताज नहीं है। गारंटी मिलने पर ही हमें टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिये पाकिस्तान की सिर्फ लड़कों की टीम आयेगी। भारत और पाकिस्तान ने 2007 से द्विपक्षीय पूर्ण क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेली है। भारत सरकार ने दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के चलते बीसीसीआई को मंजूरी नहीं दी। हाल ही में जूनियर स्द्राश चैम्पियनशिप के लिये भी पाकिस्तानी खिलाड]ियों को वीजा लेने में दिक्कत आई थी।

Share it
Top