Home » खेल खिलाड़ी » मारिन से हारकर साइना विश्व चैम्पियनशिप से बाहर

मारिन से हारकर साइना विश्व चैम्पियनशिप से बाहर

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:3 Aug 2018 2:43 PM GMT

मारिन से हारकर साइना विश्व चैम्पियनशिप से बाहर

Share Post

नांजिंग, (भाषा)। विश्व चैम्पियनशिप में प्रभावी प्रदर्शन कर रही साइना नेहवाल एकतरफा द्रार्टर फाइनल मुकाबले में दो बार की चैम्पियन कैरोलिना मारिन से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई।

साइना और मारिन के बीच यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। मारिन ने 21 . 6, 21 . 11 से जीत दर्ज की।

मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा ओर सात्विक साइराज रांकीरेड्डी शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के झेंग सिवेइ और हुआंग याकियोंग से द्रार्टर फाइनल में 17 . 21, 10 . 21 से हारकर बाहर हो गए।

साइना ने हारने के बाद कहा, आज वह काफी तेज खेली और पूरा कोर्ट उसने कवर कर रखा था। कल मेरा मैच काफी देर तक चला लिहाजा इतनी तेज रफ्तार खिलाड़ी का सामना करना मुश्किल था। उसने मुझे मेरा खेल दिखाने का मौका ही नहीं दिया।

मारिन ने कहा, मैं पहले दिन से अच्छा खेल रही हूं। मैं दुनिया में सबसे तेज खेलती हूं जो मेरी ताकत है। मुझे सेमीफाइनल में पहुंचने की बहुत खुशी है।मैं कल हि बिंगजियाओ के खिलाफ सर्वश्रेष्" प्रदर्शन की कोशिश करूंगी।

मारिन ने पहले गेम में साइना पर दबाव बनाया। उसने 12 मिनटमें पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में साइना ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन मारिन ने वापसी करके 10 मैच प्वाइंट बनाये और जीत दर्ज की।

Share it
Top