Home » खेल खिलाड़ी » कपिल को इमरान के आधिकारिक निमंत्रण का इंतजार

कपिल को इमरान के आधिकारिक निमंत्रण का इंतजार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:4 Aug 2018 2:31 PM GMT

कपिल को इमरान के आधिकारिक निमंत्रण का इंतजार

Share Post

बेंगलुरू, (भाषा)। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने आज कहा कि उन्हें अभी तक पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान से शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने का निमंत्रण पत्र नहीं मिला है, हालांकि उन्होंने अनौपचारिक रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की सहमति दे दी है। कपिल ने अंतरराष्ट्रीय पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंट लुइसी फिलिप सेलीब्रिटी प्रो एम के मौके पर पत्रकारों से कहा, मुझे आमंत्रित किया गया है, लेकिन लिखित में नहीं। मुझे उनकी टीम का फोन आया था, लेकिन मुझे अभी तक कोई मेल नहीं मिला है। मैं आधिकारिक निमंत्रण का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कहा, अगर मुझे आधिकारिक निमंत्रण मिलता है तो मैं जाऊंगा और इस समारोह में शिरकत करूंगा। कपिल ने इमरान के प्रधानमंत्री बनने के लिये फोन पर बधाई दी। उन्होंने कहा, मैंने कहा कि शाबाश युवा। उन्होंने कहा कि इमरान जैसे क्रिकेटर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचते हुए देखना अच्छा लगा।

कपिल ने इमरान के साथ कई मैच खेले हैं। उन्होंने कहा, इमरान ने 20 साल तक बहुत कड़ी मेहनत की है और वह निस्वार्थ अपने देश के लिये काम करते रहे और आज उन्हें इसका फल भी मिल गया। मुझे उम्मीद है कि वह इसी तरीके से काम करते रहेंगे। इमरान की पाकिस्तान तहरीके ए इंसाफ (पीटीआई) 25 जुलाई को हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आगे रही। कपिल ने यह भी उम्मीद जतायी कि भारत और पाकिस्तान बड़े मुद्दों को सुलझाने और क्षेत्र में शांति लाने में सफल रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर भी अच्छा काम करेंगे क्योंकि वह अपने देश की क्रिकेट टीम के लिये बहुत ही अच्छे कप्तान रहे थे। कपिल ने कहा, इमरान बहुत ही अच्छे कप्तान थे, पाकिस्तान जैसी टीम की अगुवाई करना इतना आसान नहीं था। उनकी लाजवाब कप्तानी के कारण ही पाकिस्तान अच्छा कर पाया। मुझे उम्मीद है कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर भी अपने देश के लिये ऐसा ही करेंगे।

Share it
Top