Home » खेल खिलाड़ी » राकितिक को क्रोएशिया के 1998 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ने की उम्मीद

राकितिक को क्रोएशिया के 1998 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ने की उम्मीद

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:8 July 2018 4:57 PM GMT

राकितिक को क्रोएशिया के 1998 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ने की उम्मीद

Share Post

सोची, (एएफपी) क्रोएशिया के 1998 विश्व कप के बाद इस बार फुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ खिलाड़ी इवान राकितिक को उम्मीद है कि टीम इस बार पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ देगी।

क्रोएशिया ने कल विश्व कप के द्रार्टर फाइनल में अतिरिक्त समय में मुकाबला 2-2 से छूटने के बाद राकितिक के निर्णायक स्पॉट किक के सहारे मेजबान रूस को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया।

बार्सिलोना के मिडफील्डर राकितिक ने कहा, हमने काफी मेहनत की और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी तरफ से जी जान लगा दी। मुझे लगता है कि क्रोएशिया जैसे देश के लिए यह शानदार है और हम आगे बढ़ते रहना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, हम इस जीत का लुत्फ उ"ाना चाहते हैं और 1998 में जो हुआ, उसे लेकर खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते। उन्होंने जो किया वह शानदार था लेकिन हम अपना खुद का इतिहास लिखना चाहते हैं और हम अपने खेल का लुत्फ उ"ाना चाहते हैं जो काफी सकारात्मक है।

क्रोएशिया बुधवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा और उसका लक्ष्य अपने 20 साल पहले के प्रदर्शन को पीछे छोड़ना होगा।

क्रोएशिया 1998 के विश्व कप में मेजबान फ्रांस से अंतिम चार में हार गया था। इसके बाद फ्रांस ने पहली बार विश्व कप जीता था।

Share it
Top