Home » खेल खिलाड़ी » महिला हाकी टीम के साथ हरेंद्र की निगाहें 2018 एशियाड स्वर्ण पर

महिला हाकी टीम के साथ हरेंद्र की निगाहें 2018 एशियाड स्वर्ण पर

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:26 Sep 2017 12:13 PM GMT

महिला हाकी टीम के साथ हरेंद्र की निगाहें 2018 एशियाड स्वर्ण पर

Share Post

बेंगलुरू, महिला हाकी टीम के नव नियुक्त कोच हरेंद्र सिंह ने अपने लक्ष्य तय कर दिये हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय महिलायें अगले साल होने वाले एशियाई खेलों में जीत दर्ज करने के साथ 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये सीधे द्रालीफाई कर लेंगी। उन्होंने कहा,हमने टीम के लिये छोटे छोटे समय और लंबे समय के लक्ष्य तय कर दिये हैं। छोटे लक्ष्यों में एशिया कप जीतना और अगले साल विश्व् कप के लिये सीधे द्रालीफाई करना है।

2018 के लिये मेरा लक्ष्य एशियाई खेलों में जीत दर्ज करना और तोक्यो ओलंपिक के लिये द्रालीफाई करना है। हरेंद्र ने कहा,मेरा मानना है कि यह वास्तविक लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा,मेरे करियर में यह पहली बार है जब मैं महिला टीम को कोचिंग दूंगा और मैं इसे नयी चुनौती के रूप में देख रहा हूं। हरेंद्र ने कहा,अनुशासन और शत प्रतिशत प्रतिबद्धता पहली प्राथमिकता होगी। मैं कुछ समय से इन लड़कियों का प्रदर्शन देख रहा हूं और इसका आधार काफी मजबूत है, इनका ध्यान केंद्रीत है और वे एक दूसरे की मजबूती और कमजोरी को बखूबी समझती हैं क्योंकि ये तीन से चार साल से एक साथ खेल रही हैं। उन्होंने कहा,मैं इन्हें हर टूर्नामेंट में पदक के मजबूत दावेदारों के तौर पर खेलते हुए देखना चाहता हूं।

Tags:    
Share it
Top