Home » खेल खिलाड़ी » जर्मनी, इंग्लैंड ने विश्व् कप 2018 में जगह बनायी

जर्मनी, इंग्लैंड ने विश्व् कप 2018 में जगह बनायी

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:6 Oct 2017 11:45 AM GMT

जर्मनी, इंग्लैंड ने विश्व् कप 2018 में जगह बनायी

Share Post

पेरिस, मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने उत्तरी आयरलैंड पर 3-। से जीत दर्ज करके रूस में अगले साल होने वाले फुटबाल विश्व् कप में जगह बनायी जबकि इंग्लैंड भी स्लोवेनिया को।-0 से हराकर द्रालीफाई करने में सफल रहा। बेलफास्ट में खेले गये मैच में जर्मनी की तरफ से सेबेस्टियन रूडी और सैंड्रो वैगनर ने पहले हाफ में गोल किये जगिक जोशुआ किमिच ने मैच के अंतिम क्षणों में तीसरा गोल दागा। इस तरह से जोचिम लियु की टीम यूरोपीय द्रालीफाईंग ग्रुप सी में नौ में से सभी नौ मैच जीतने में सफल रही। चार बार का विश्व् चैंपियन विश्व् कप द्रालीफायर्स में विदेशी सरजमीं पर अपना अजेय रिकार्ड भी बरकरार रखने में सफल रहा। उसका यह रिकार्ड 1934 से लेकर अब तक 47 मैच तक पहुंच गया है।

उत्तरी आयरलैंड की तरफ से एकमात्र गोल जोश मेगनिस ने किया। वह अभी अगले महीने के प्लेआफ के जरिये द्रालीफाई करने की दौड़ में बना हुआ है। उसकी टीम आखिरी बार 1986 में विश्व् कप में खेली थी। उधर वेम्बले में खेले गये मैच में हैरी केन ने गोल करने की अपनी फार्म जारी रखी और 94वें मिनट में विजयी गोल दागकर इंग्लैंड को स्लोवेनिया पर जीत दिलायी। जब इंग्लैंड की टीम गोल करने के लिये बेताब दिख रही थी तब केन ने काइल वाकर के क्रास पर गोल दागा जो उनका क्लब और देश की तरफ से पिछले नौ मैचों में 14वां गोल है। इंग्लैंड ने इस तरह से लगातार छ"r बार विश्व् कप के लिये द्रालीफाई किया।

Tags:    
Share it
Top