Home » खेल खिलाड़ी » इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 209 रन से रौंदा

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 209 रन से रौंदा

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Aug 2017 4:22 PM GMT

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 209 रन से रौंदा

Share Post

बर्मिंघम, इंग्लैंड ने पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज को पारी और 209 रन से रौंदकर तीन मैचों की श्रृंखला में।-0 की बढ़त बनाई।

वेस्टइंडीज की टीम फालोआन खेलते हुए दूसरी पारी में भी 137 रन पर सिमट गई। टीम ने तीसरे दिन के खेल के दौरान 19 विकेट गंवाए।
इंग्लैंड ने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ा243ा और कप्तान जो रूट ा136ा की उम्दा पारियों के अलावा दोनों के बीच 248 रन की साझेदारी की बदौलत पहली पारी आ" विकेट पर 514 रन बनाकर घोषित की थी।
वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में पहली पारी में 168 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से सिर्फ जर्मेन ब्लैकवुड ानाबाद 79ा ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए।
वेस्टइंडीज की टीम 346 रन से पिछड़ रही थी जिसके बाद रूट ने मेहमान टीम को फालोआन दिया जिसके बल्लेबाज एक बार फिर मेजबान टीम के गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहे।
स्टुअर्ट ब्राड ने दूसरी पारी में 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने 11 गेंद में चार रन देकर अपने तीनों विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने इयान बाथम के 383 टेस्ट विकेट के आंकड़े को भी पीछे छोड़ा और इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों की सूची में नई गेंद के अपने जोड़ीदार जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
एंडरसन ा12 रन पर दो विकेटा, टॉबी रोलेंड जोन्स ा18 रन पर दो विकेटा और मोईन अली ा54 रन पर दो विकेटा ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

Share it
Top