Home » खेल खिलाड़ी » तीन पूर्व विजेता और एक भारतीय अंपायर विश्व कप के लिये 22 मैच अधिकारियों में

तीन पूर्व विजेता और एक भारतीय अंपायर विश्व कप के लिये 22 मैच अधिकारियों में

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:26 April 2019 5:06 PM GMT
Share Post

दुबई, (भाषा)। तीन विश्व कप विजेता और एक भारतीय अंपायर सुंदरम रवि को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप के लिये 22 मैच अधिकारियों में शामिल किया गया।

आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिये 16 अंपायरों और छह मैच रैफरियों के नाम का ऐलान किया।

रवि टूर्नामेंट में अकेले भारतीय अधिकारी होंगे। हाल ही में आईपीएल मैच में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की नोबाल नहीं पकड़ पाने के लिये भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कइयों ने उनकी आलोचना की है।

तीन विश्व कप विजेता अधिकारियों में डेविड बून मैच रैफरी होंगे जबकि कुमार धर्मसेना मैदानी अंपायर और पाल रीफेल तीसरे अंपायर होंगे।

ब्रूस आक्सेनफोर्ड मैदानी अंपायर होंगे जबकि जोएल विलसन चौथे अंपायर रहेंगे।

बून 1987 विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे जबकि धर्मसेना 1996 में अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। रीफेल 1999 में विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।

अधिकारियों की सूची ः

जैफ क्रोव , एंडी पायक्रोफ्ट, रंजन मदुगले, रिची रिचर्डसन (मैच रैफरी)

अलीम दर, मराइस इरास्मस, क्रिस गाफाने, इयान गूड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबरो, नाइजेल लोंग, रूचिरा पेलियागुरूगे, राड टकर, माइकल गॉ, पाल विलसन और रवि (अंपायर)

Share it
Top