Home » खेल खिलाड़ी » कप्तानी में दूसरी टीमों के लिए मिसाल बने गंभीर, रोहित, स्मिथ व वॉर्नर

कप्तानी में दूसरी टीमों के लिए मिसाल बने गंभीर, रोहित, स्मिथ व वॉर्नर

👤 Admin 1 | Updated on:19 May 2017 4:46 PM GMT

कप्तानी में दूसरी टीमों के लिए मिसाल बने गंभीर, रोहित, स्मिथ व वॉर्नर

Share Post

नई दिल्ली, (एजेंसी) इस सीज़न घरेलू टी20 लीग में कप्तानों की रेस में विराट कोहली का जलवा कई वजहों से नहीं चल पाया। लेकिन जिन चार कप्तानों की टीम ने लीग स्टेज में अपना जलवा दिखाया उन्होंने अपने प्रदर्शन से भी अपनी टीम का झंडा ऊंचा किए रखा। इस रेस में गौतम गंभीर, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा और स्टीवन स्मिथ में होड़ लगी रही। कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर इस सीज़न अपनी टीम के लिए 'पारस' बन गए हैं।

गौतम गंभीर का हर दांव सही साबित हुआः गौतम गंभीर ने इस सीज़न अपनी टीम में कई बार अलग-अलग स्तर पर बदलाव किए। उनका हर दांव टीम के लिए अब तक कारगर साबित हुआ है। उन्होंने ओपनर के रोल में खुद के साथ रॉबिन उथप्पा, ािढस लिन, कॉलिन डि ग्रैंडहोम और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों को कामयाबी के साथ आज़माया। गंभीर खुद चौथे नंबर पर भी आकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और कई बार मैच विनर साबित हुए हैं। लीग के 14 में से 8 मैच जीतने वाले कप्तान गंभीर ने ने एलिमिनेटर मैच में भी मैच विनर की भूमिका निभाई। गंभीर ने इस सीज़न में 15 मैचों में 4 अर्द्धशतकीय पारी (स्ट्राइक रेट 12994) के साथ 4418 के औसत से 486 रन

बनाए हैं।

कप्तानी की रेस में रोहित शर्मा भी कम नहीः कप्तानों की रेस में मुंबई के रोहित शर्मा भी लाजवाब हैं। रोहित की अगुवाई में मुंबई टीम 14 में से 10 मैच जीतकर लीग में टॉप पर रही। फ़ाइनल के लिए उसे बेशक क्वाल़िफायर 2 में गंभीर की टीम से टक्कर लेनी है। मुंबई फ़ैन्स को रोहित के बल्ले

Share it
Top